ट्विटर पर जल्द ही बदल लीजिए पासवर्ड, पॉप अप विंडो यूं ही नहीं खुलकर आ रहा

अगर आज आपने ट्विटर पर लॉग इन किया है तो आपको एक पॉप अप विंडो दिखाई दिया होगा जो आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी पर लिंक कर रहा है. यह बात आपको उस वक्त समझ ना आयी हो मगर इस पोस्ट के जरिए आपको यह क्लियर हो जाएगा कि वह पॉप अप विंडो क्यों खुलकर आ रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ट्विटर ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने 33 करोड़ यूजर से तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी है और इसी के लिए वह पॉप अप नजर आ रहा है.Twitter Bugडेटा सुरक्षा एक बहुत बड़ा मामला है जिसे Facebook हल्के में लेकर अभी तक पछता रहा है इस मामले में ट्विटर ने समझदारी दिखाते हुए अंदरूनी बात को यूजर के सामने रख दिया है और फैसला भी यूजर्स के हवाले छोड़ दिया है. ट्विटर ने अपने आधिकारिक हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि हाल ही में उसके सॉफ्टवेयर में एक बग आ गया है जिसकी वजह से यूजर के पासवर्ड असुरक्षित हो गए हैं. हालांकि कंपनी ने यह दावा भी किया है कि इस समस्या को सुलझा लिया गया है और यूजर्स के डाटा के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या गलत इस्तेमाल की बात सामने भी नहीं आयी है.

किस तरह की बग आई थी सामने

ट्विटर यूजर्स के पासवर्ड सेव करने के लिए एक हैशिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जो यूजर के पासवर्ड को एक कोड में बदल देती है मगर इस बग के दौरान यूजर के पासवर्ड बिना कोड में बदले असली पासवर्ड के रूप में ही डेटाबेस में सेव हो रहे थे. इसके चलते हैं हैकर्स आसानी से यूजर के पासवर्ड का पता लगा सकते थे और करोड़ों लोगों का डाटा खतरे में पड़ सकता था मगर वक्त रहते ही Twitter ने सब कुछ सही कर लिया है और इस समस्या की जानकारी यूजर्स के सामने भी रखती है तथा पासवर्ड बदलने की सलाह भी दी है.

ट्विटर ने कहा यूजर्स को होना चाहिए सब कुछ मालूम

– ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का कहना है कि हमें यूजर्स के सामने अंदरूनी बातों को भी रखना चाहिए और इसमें कोई खराबी नहीं है कि हम यूजर्स के साथ अपनी अंदरूनी खराबी की बातें कर रहे हैं.
-इस संबंध में कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर पराग अग्रवाल का कहना है कि हम यूजर्स के साथ यह जानकारी इसलिए साझा कर रहे हैं कि अपने अकाउंट की सुरक्षा पर जानकारी के साथ खुद फैसला कर सकें हमें लगता है यह सही है कि हम यूजर्स के बीच में उन बातों को रख रहे हैं जो उन्हें पता होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.