किरॉन पोलार्ड
टीम:मुंबई इंडियंस मैच:106 कैच:55
किरॉन पोलार्ड सिर्फ एक दमदार बल्लेबाज़ ही नहीं वो एक बेहतरीन गेंदबाज़ भी है और साथ ही साथ वो एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी हैं. किरॉन पोलार्ड ने कई बार अपने क्षेत्ररक्षण से मैच का पाशा पलट दिया है. पोलार्ड मैदान पर किसी भी स्थान पर फील्डिंग कर सकते हैं. आईपीएल में ज्यादातर पॉवरप्ले के दोरान वो पॉइंट में क्षेत्ररक्षण करते हैं और अंतिम ओवर में बाउंड्री में.
ड्वेन ब्रावो
टीम: मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायन मैच:106 कैच:60
ड्वेन ब्रावो किसी भी टीम को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैच जितने का मादा रखते है. दो बार के पर्पल कैप धारक ड्वेन ब्रावो, एक गेंदबाज के रूप में, ऑफ-कटर और धीमी गेंद यॉर्कर्स से बल्लेबाजों परेशान करते हैं. ड्वेन ब्रावो ने कई बार अपनी गेंदबाजी के ही दोरान बहुत अच्छे कैच पकडे हैं. ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में कुल 106 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 60 कैच लिए हैं.
रोहित शर्मा
टीम: डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस मैच:142 कैच:61
वर्तमान में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के हर सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. 29 वर्षीय रोहित शर्मा एक बहतरीन बल्लेबाज़ के साथ एक शानदार क्षेत्ररक्षक भी हैं. वो ज्यादातर मैदान में स्लिप में क्षेत्ररक्षण करते हैं. रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल में 142 मैच खेले जिसमे उन्होंने 61 कैच पकड़े हैं.
एबी डिविलियर्स
टीम: दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच:120 कैच:66
क्रिकेट के खेल में ऐसी शायद कोई चीज़ नहीं है जो एबी डिविलियर्स न कर सके. एबी डिविलियर्स किसी भी गेंदबाज़ के लिए एक बुरा सपना है. समय पड़ने पर डिविलियर्स ने कई बार अपनी गेंदबाजी से भी अपनी टीम को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई है. एबी डिविलियर्स एक बहुत शानदार क्षेत्ररक्षक भी हैं. उन्होंने कई बार अपनी टीम के लिए बेहतरीन कैच भी पकडे है. एबी डिविलियर्स ने अभी तक आईपीएल में 120 मैच खेले जिसमे उन्होंने 66 कैच पकड़े हैं.
सुरेश रैना
टीम:चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायन मैच:147 कैच:86
सुरेश रैना मैदान पर एक डायनामाइट है. उन्होंने युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की क्षेत्ररक्षण की विरासत को आगे बढाया है. वो एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के अलावा एक बेहतरीन फील्डर भी हैं. सुरेश रैना अपनी टीम के लिए एक रन बचाने के लिए पूरी जी जान लगा देते हैं. सुरेश रैना ने आईपीएल में अभी तक कुल 147 मैच में 86 कैच पकडें हैं.