जनपद हरदोई में दो दिन से हो रही भारी बारिश से चारो ओर पानी ही पानी

हरदोई – जनपद के आस पास के इलाको में दो दिन से हो रही भारी बारिश से चारो ओर पानी ही पानी हो गया. चाहे वो सड़क हो, चौराहा हो, चाहे गली हर तरफ पानी ही पानी था. दो दिन में रिकार्ड तोड़ बारिश से जहां धान की फसल को फायदा हो रहा है तो वही मक्का की फसल को ज्यादा बारिश से नुकसान की भी संभावना है.
Masti in Rain

बारिश से किसान के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है दो दिन में रिकार्ड 125 मिमी बारिश हुई है और छुट्टी की वजह से बड़े और बच्चो ने बारिश का जमकर लुफ्त उठाया,बारिश में सभी जमकर नहाये और हर तरफ छप छप की स्थिति बनी रही. लोगो का अपने घरो से निकलाना भी बाधित हो गया. मेन सड़को, गालियों में जल भराव होने से लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ी तो वही पर सफाई व्यावस्था की भी कलाई खुल गई नालो की सफाई न होने से पानी क्रास न होने से नालो से पानी निकलकर रोड़ पर बहने लगा.Rain in hardoi

जहां ग्रामीण इलाको में ब्लाक सफाई कर्मियों की पोल खुली तो वही पर शहरी इलाको में नगर पालिका की भी सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई लेकिन भारी बारिश से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है लेकिन एक दो जगह पर भारी बारिश से कई कच्चे मकानों दीवारे ढह गई. आज सुबह भी बारिश सुबह करीब 10 बजे तक रुक-रुक कर होती रही. Rain

कल करीब 11 बजे सुबह तक बारिश होने के बाद लोगो को कुछ राहत हुई थी कि तभी करीब 2 बजे के बाद रिमझिम रिमझिम बारिश शाम तक होती रही. बारिश और हवा के कारण कई पेड़ भी पलट गए और बारिश की वजह से जनपद की कई नदियो की जलस्तर में भी सुधार होगा लोगो को उम्मीद है.

[स्रोत – लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.