मैं एक ज्ञानी बाबा को जानता हूं उनकी एक दुकान है । जिसमें नया सिम, मोबाईल रिचार्ज, जर्दा, गुटखा, सुपारी, ठण्डा, कुरकुरा, टाॅफी, बिस्किट आदि सामान रखते हैं ।
उनकी दुकान के सामान के हिसाब से जो भी ग्राहक आएगा वो 15, से 30 मिनिट तक रूकेगा, उसी दौरान उस ग्राहक ने किसी भी टाॅपिक पर कोई बात शूरू करदी तो ज्ञानी बाबा को तो ऐसा मौका चाहिये ही कि कोई बातें शूरू करे तो अपना ज्ञान का भण्डार खोलें क्योंकि ज्ञान तो उनमें कूट कूट कर भरा हुआ है वो अन्दर हिचकोले मार रहा होता है ओर जो बात शूरू की है उसको तसल्ली से सामने वाले को समझाएंगे चाहे वो राजनीति में किसी भी पार्टी की बातें हों या किसी भी पार्टी का नेता हो उनको उनलोगों के बारे में इतना अधिक ज्ञान है जितना उनको (उस पार्टी को या उस नेता को) अपने आप को भी नहीं होगा जिसके बारे में ये बातें कर रहे होते हैं या चाहे किसी सरकारी महकमें की बातें करले सेल्स टैक्स, इनकम टैक्स या अभी जो नया लगा है
जी. एस. टी. आप किसी भी क्षेत्र में आजाओ उनके पास सब बातों के ज्ञान का भण्डार है कभी कभी उनकी बातें सुनकर ऐसा लगता है कि अगर ये यहां नहीं होते तो आज तक कोई बहुत बड़े अफसर होते या कोई बहुत बड़े नेता मतलब इनका जीवन चमक रहा होता यहां रहकर इनकी जिंदगी वैसी नहीं चल रही जैसी चल सकती थी मतलब इनकी योग्यता के हिसाब से इनको मौका नहीं मिला वर्ना ये भी कहीं बहुत अच्छी जगह पहुंच चुके होते यहां रह कर इन सब बातों से अनजान ही रह गए, इन बाबा की खासियत ये है कि सामने वाला किसी भी पार्टी का हो या उसे कोई भी नेता अच्छा लग रहा हो ये उसे उसी दिशा में पक्का कर देंगे ।
[ये भी पढ़ें : भारत : निठल्ले लोगों की दुनिया]
जैसे कोई बोलेगा अरे यार ये जी. एस. टी. गलत लगा है मोदी जी ने तो सब को मार दिया बे मतलब का इतना लम्बा हिसाब रखवा दिया ये किसी काम का नहीं सिर्फ काम बढ़वा दिया और लोगों को परेशान करने के शिवा कुछ नहीं, इसका कुछ मतलब नहीं निकलेगा । तो बाबा जी बोलेंगे हां यार कितने ही लोगों के धन्धे बंद हो गए कितने ही बेरोजगार हो गए ये तो मोदीजी ने बहुत ही गलत कर दिया इससे पहले नोट बंदी पर लोगों को परेशान किया और अब जी. एस. टी. मोदी जी तो जनता को परेशान करने में लगे हुए हैं खुद तो विदेशों में घूमते रहते हैं और पिछे से जनता परेशान होती है ।
अब वो ग्राहक इतनी बातें करके चला जाता है 10 मिनिट में ही दूसरा ग्राहक आ जाता है वो कहता है यार इस बार मोदी जी ने बहुत जबरदस्त काम कर दिया जी. एस. टी. इतना अच्छा है कि सब के लिये आराम का काम कर दिया मोदी जी ने हां काम कुछ ज्यादा करना पड़ेगा लेकिन काम अब पक्का हो गया किसी को कोई तकलीफ नहीं होगी जो इसका विरोध कर रहे हैं ये वो लोग हैं जिनको अच्छे से जी. एस. टी. समझमें नहीं आई जिनको समझ में आ गया उनलोगों ने इसका समर्थन करना शूरू कर दिया है, तो अब बाबा जी बोलेंगे मैं तो पहले से ही बोल रहा हूं मोदी जी ने बहुत ही अच्छा काम किया है
जी. एस. टी. लगाकर, इतनी हिम्मत का काम कोई ओर नेता कर ही नही सकता जबसे मोदी जी आए हैं एक से एक साहसिक निर्णय ले रहे हैं अब मुझे लगता है जम्मु में धारा 370 भी खत्म करने की बातें हो रही है और मोदी जी कभी भी इसको भी खत्म कर ही देंगे । ये हैं हमारे ज्ञानी बाबा उनको ऐसे अपनी दुकानदारी चलानी पड़ती है ।
कभी कभी मैं सोचता हूं कि ऐसे भी आदमी होते हैं जिनका अपना कोई स्टैण्ड नहीं है जिस किसी ने जो कुछ कहा उसी तरफ बोलना शूरू कर देते हैं और हां मैंने उनकी उम्र तो बताई ही नहीं उनकी उम्र है 28 साल । है ना आश्चर्य की बात इतनी छोटी उम्र में इतना बेमतलब का ज्ञान । इसलिये मुझे उनका नाम ज्ञानी बाबा रखना पड़ा ।