चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शओमी ने आज एक नया फ़ोन रेड्मी नोट 4x को चीन में लांच कर दिया. यह फोन चेरी पिंक, शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है. शओमी ने अभी यह नहीं बताया है की रेड्मी नोट 4एक्स भारत में कब उपलब्ध होगा. पिछले महीने शओमी ने वैलेंटाइन डे के दिन एक स्पेशल फ़ोन निकला था.
जो सिर्फ “हत्सुने ग्रीन” रंग में उपलब्ध था. रेड्मी नोट 4एक्स की डिज़ाइन की बात करे तो यह फ़ोन हाल ही में लांच हुए रेड्मी नोट 4 की तरह लगता है. शाओमी रेडमी नोट 4एक्स में 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है और ग्रफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है. यह फोन 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम वेरिएंट में मिलेगा. फोन में 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. कैमरे की बात करें तो इस फोन में अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में अपर्चर एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
यह फोन मीयूआई 8 पर चलता है. रेडमी 4एक्स हाइब्रिड डुअल सिम पर चलता है. फोन में इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है. शाओमी रेडमी 4एक्स के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 6,800 रुपये) है. वहीं रेडमी 4एक्स का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज 899 चीनी युआन (करीब 8,800 रुपये) में मिलेगा. यह फ़ोन मार्च में भारत में लांच होगा.
मुख्य स्पेसिफिकेशन
1.4GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर
2/3GB रेम और 16/32GB स्टोरेज
5 इंच एचडी आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले
ड्यूल सिम
13MP PDAF ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश के साथ
5MP फ्रंट कैमरा
4G VoLTE
ब्लूटूथ 4.2
इन्फ्रारेड सेंसर
4100mah बैटरी