सभी भारतीयों के लिए खुशखबरी है व उन सभी शिव भक्तों के लिए वो समय आ गया है जब वह अमरनाथ की यात्रा करने के लिए तैयार हो रहे हैं आने वाली 29 जून 2017 यानी बृहस्पतिवार से बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है बाबा बर्फानी भी भक्तजनो को दर्शन देने के लिए तैयार है इस बार शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशी की बात यह है कि बाबा बर्फानी का जो आकार है वह पिछले साल से बड़ा है जितना पिछले साल बर्फ से बना शिवलिंग दिखाई दिया था इस बार उससे कहीं ज्यादा बड़ा है परंतु अमरनाथ की यात्रा पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि जम्मू कश्मीर में हालात कुछ ठीक नहीं है इसलिए खबर मिली है कि पत्थरबाजी होने की आशंका है इसीलिए यात्रियों को बहुत ही चौकन्ने होकर जाना होगा.
सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने भी भक्तजनों को सुरक्षा देने के लिए बहुत बड़ी सेना तैयार की है जिससे कि जो शिवभक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए जाएं उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी क्षति या नुकसान ना पहुंचे इसके लिए लगभग 5000 सेना के जवान तैनात किए गए हैं पिछले साल लगभग 100 कंपनी तैनात की गई है और इस वर्ष 200 से ज्यादा कंपनी तैनात की गई है सुरक्षा बलों की शिव भक्तों के लिए, जिससे की अगर भक्तों को कोई भी दिक्कत परेशानी आती है तो उसे अच्छे से संभाल सके.
वैसे तो सरकार ने पूरी जिम्मेदारी ली है कि वह अमरनाथ की यात्रा को सफलतापूर्वक कराएँगे और पूरी कोशिश करेंगे कि वहां जो लोग बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाएंगे उन्हें कोई भी परेशानी नहीं आएगी इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और गृह मंत्रालय से खबर मिली है कि 29 तारीख से पहले सारे सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे जिससे कि बृहस्पतिवार से श्रद्धालु भक्तजन बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकें, सब लोग बाबा अमरनाथ के दर्शन इसलिए करने जाते हैं कि वह अपने भक्तों के कष्टों को दूर करें और उन्हें आशीर्वाद दे ताकि वह अपने जीवन में कामयाब हो अपने जीवन को सफल बनाएं.
अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष जानकारी मिली है कि उनकी टीम ने सुरक्षाबलों की समीक्षा कर ली है कैसे और कहां कितनी कंपनी तैनात करनी है जिससे कि कोई भी समस्या ना आए यात्रा के दौरान बताया जा रहा है इस साल 200000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं अमरनाथ की यात्रा करने के लिए इससे जाहिर होता है कि बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए लोगों में कितना उत्साह है.