आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले 4 बल्लेबाज़

4 batsmen who scored more than 500 runs in a season ipl

आईपीएल को दर्शकों का सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट कहा जाता है. दर्शक इसे हाथो हाथ लेते हैं. इसके पीछे की वजह है बल्लेबाजों का टूर्नामेंट में धमाचौकड़ी मचाना. टूर्नामेंट में कई बल्लेबाज अपने दम पर मैच जिता देतें हैं. आज हम आपको बताएंगे उन 4 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में अब तक 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. वैसे तो ये सूची काफी लंबी है, लेकिन हम उन्हीं बल्लेबाजों की बात करेंगे तो सबसे आगे हैं. तो आइए जानते हैं कौन हैं वो चार बल्लेबाज.

1. विराट कोहली (साल 2016 में 973 रन): भारतीय टीम के कप्तान और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में भी जमकर रन बनाते हैं. कोहली के लिए पिछला साल किसी स्वर्णिस साल की तरह था. उन्होंने साल 2016 में 16 मैचों में 81.08 की औसत के साथ 973 रन बनाए थे. इसके साथ ही कोहली ने सुरेश रैना को पछाड़कर किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.

2. डेविड वार्नर (साल 2016 में 848 रन): हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वार्नर ने पिछले साल गजब की बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और 17 मैचों में 60.57 की औसत के साथ 848 रन ठोक डाले. अगर हैदराबाद ने अपने करियर का पहला आईपीएल खिताब जीता था, तो इसमें वार्नर का सबसे बड़ा योगदान था. दूसरे क्वालीफायर में वार्नर ने नाबाद 93 रनों की पारी खेली थी और जिसकी बदौलत टीम ने गुजरात लायंस को हराकर फाइनल में जगह बना ली थी.

3. क्रिस गेल (साल 2012 में 733 रन): दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम भी इस सूची में है. गेल ने साल 2012 में 61.08 की औसत के साथ 733 रन ठोके थे. साल 2012 में गेल कुछ ज्यादा नही कर पाए थे. लेकिन अगले ही साल गेल ने धमाका करते हुए 456 गेंदों में 160.74 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. गेल किसी भी दिन विरोधी टीम को तहस नहस करने का माद्दा रखते हैं और वही उन्होंने साल 2012 में भी किया था.

4. माइकल हसी (साल 2013 में 733 रन): मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर माइकल हसी ने भी इस सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. हसी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बेहतरीन खिलाड़ी साबित होते रहे हैं और उन्होंने टीम को कई बड़े मैच जिताए हैं. साल 2013 में भी हसी ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 17 मैचों में 52.35 की औसत के साथ 733 रन बनाए थे. हसी रैना और मुरली विजय के साथ मिलकर चेन्नई को जीत दिलाकर ही दम लेते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.