फिर भी

मध्य रेलवे द्वारा 72 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा

मुम्बई सपनों का शहर हैं यहां सब लोग अपना किस्मत आज़माने आते है। किसी का सपना सच होता है किसी का सपना सच नहीं होता है लेकिन हमे काम किया तो रोटी मिलने वाली है। मुम्बई की हार्बर लाइन जहां सबसे भीड़ होती है। अभी उसे नवी मुम्बई के नाम से जाना जाता है। नवी मुम्बई फास्ट डेवेलपमेंट कि वजह से यहा भीड़ उमड जाती है। sleeping Timing change in trainनवी मुंबई: हार्बर मार्ग से नेरळ उरण मार्ग चालू होने वाला है इस मार्ग नेरूल और बेलापुर से कनेक्ट करने के लिए मध्य रेलवे द्वारा 72-घंटों का मेगॉब्लॉक लिया जाएगा। कल मध्यरात्रि से 25 वीं तक एक मेगा ब्लॉक होगा। इन 3 दिनों में, सीएसटी से नेरूल रोड तक ट्रेन चलती रहेगी। हालांकि, बेलापुर-पनवेल ट्रेन सेवा 3 दिनों के लिए बंद कर दी जाएगी।

मुंबई परिवहन सेवा ने इस मार्ग पर 30 अतिरिक्त बसों को इस मेगा ब्लॉक के दिन चलायी जायेगी ताकि लोगों को किसी भी तरह कि तकलीफ नही होनी चाहिए। नेरूल बेलापुर, खारघर और पनवेल के बीच चलेगा।

बेलापुर के आगे जानेवाले यात्रियों कि संख्या ज्यादा होने के कारण उन्हे थोडा तकलीफ का सामना करना होगा । बेलापुर में खारघर, मानसरोवर, खांदेश्वर और पनवेल में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है। बेलापुर से पनवेल ट्रेन के बंद होने के कारण यात्रियों को कष्ट भुगतना होगा।

[स्रोत- बालू राऊत]

Exit mobile version