फिर भी

शॉपिंग सेंटर में आग लगने से रूस में 64 लोगों की मौत, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदे लोग

मास्को : रूस में केमेरोवो शहर के एक शॉपिंग सेंटर में रविवार को आग लग जाने से 64 लोगों की मौत हो गई अभी तक लोगों के शवों की पहचान नहीं हो पाई है और इन्हीं सब के बीच 41 बच्चे भी लापता हैं.Russia Fireबचाव कार्य में लगे एक सूत्र के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि लापता लोगों के अब बच्चे होने की उम्मीदें बहुत कम है. स्पुतनिक न्यूज़ के मुताबिक आज सबसे पहले मॉल की चौथी मंजिल पर नहीं और सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग किस तरह अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदते नज़र आए.

सबसे पहले कहां लगी आग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आग सबसे पहले विंटर चौथी मंजिल पर चेरी इंटरटेनमेंट कांपलेक्स मिलेगी हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग सिनेमा हॉल में मौजूद थे. रूस की इनवेस्टिगेटिव कमेटी के मुताबिक आज की वजह से सिनेमा हॉल की छत गिर गई और मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इतना ही नहीं शॉपिंग सेंटर में एक छोटा चिड़ियाघर और एक रेस्टोरेंट भी है.

आगे पुलिस अभी तक आग लगने की सही वजह का पता लगा नहीं पाई है मगर घटना की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

धुआं भी बना बचाव कार्य में रुकावट

बचाव कार्य में इमरजेंसी डिपार्टमेंट के लगभग 650 लोग तैनात रहे मगर इमरजेंसी ऑफिस के कर्मचारी तीसरी मंजिल पर बने माहौल में और उसके जाने की आशंका के चलते पहुंच नहीं पाए.

Exit mobile version