हरदोई लोकतंत्र के इस महापर्व पर जनपद के सभी नगर निकाय और नगर पंचायत में जमकर वोटिंग हुई। लेकिन हरदोई सदर में मतदान काफी कम रहा जनपद में मतदान कुछ इस प्रकार नगर पालिका- हरदोई सदर में 52.58 प्रतिशत मल्लावाँ ने 69.62, बिलग्राम में 72.68, शाहाबाद में 76.32, साण्डी में 74.78 प्रतिशत, पिहानी 67.36 प्रतिशत रहा सण्डीला में 60.67 प्रतिशत मतदान शाम 5 बजे तक हुए।
नगर पंचायत- गोपामऊ में 74.18 प्रतिशत, कुरसठ 78.71 प्रतिशत, माधौगंज 72.27 प्रतिशत, कछौना 72.35 प्रतिशत, बेनीगंज 68.61 प्रतिशत, पाली 73.98 प्रतिशत मतदान हुआ. ज्यो ज्यो दिन चढ़ता गया मत प्रतिशत भी बढता गया मतगणना एक दिसम्बर को होगी अब प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला अब मत पेटियो में कैद हो गया है और अब देखना होगा किस के सर ताज सजता है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]