फिर भी

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले 6 गेंदबाज

शुक्रवार को अबूधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया. इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज फहीम अशरफ ने हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड कायम किया वह पाकिस्तान की ओर से टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए जबकि दुनिया के 6वें.अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले 6 गेंदबाजटी20 क्रिकेट की शुरुआत सन 2005 में की गई थी 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच खेला गया था. टी20 क्रिकेट की पहली हैट्रिक आने में लगभग 2 साल लग गए. 2007 के ICC टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने केपटाउन के मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 क्रिकेट के इतिहास की पहली हैट्रिक बनाई.

अब हम आपको उन हैट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब तक टी20 क्रिकेट के इतिहास में गेंदबाजों द्वारा बनाई गई है-

6- 27 अक्टूबर 2017 को पाकिस्तान के गेंदबाज फहीम अशरफ ने श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी के मैदान में इतिहास की छठी हैट्रिक बनाई.

5- साल 2017 में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कोलंबो के मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ पांचवी हैट्रिक लगाई थी.

4- 2016 में श्रीलंका के तिसारा परेरा ने रांची के मैदान में भारत के खिलाफ खेलते हुए टी20 क्रिकेट की चौथी हैट्रिक ली थी.

3- टी20 क्रिकेट में तीसरी हैट्रिक बनाने का कारनामा न्यूजीलैंड के टीम साउथी ने किया था 2010 में ऑकलैंड के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीन दिनों में 3 विकेट लिए थे.

2- सन 2009 में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जैकब ओरम ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के मैदान में टी20 क्रिकेट के इतिहास की दूसरी हैट्रिक बनाई थी.

1- 2005 में टी20 क्रिकेट की शुरुआत की गई थी इसके बाद 2 साल तक किसी भी गेंदबाज ने हैट्रिक नहीं बनाई पहली हैट्रिक ICC टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाकर इस सूखे को खत्म किया था.

अभी तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक बनाई है. अब देखने वाली बात ये होगी कि कब तक इस लिस्ट में किसी भारतीय गेंदबाज का नाम आएगा.

Exit mobile version