भारत में व्यवसायीक समाज कार्य और सामाजिक वास्तविकता इस विषय पर चर्चा करने के लिये देश विदेश के सोशल वर्क के प्राध्यापक और विद्यार्थीयों का 5th इंडियन सोशल वर्क सेमिनार श्री शंकराचार्या यूनिवर्सिटी केरल में नेशनल असोसियेशन ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्कस् इन इंडिया (NAPSWI) और सोशल वर्क विभाग, शंकराचार्य यूनिवर्सिटी ऑफ संस्कृत कलेडि केरल के सहयोग से 10 नवम्बर से 12 नवम्बर तक इस सेमीनार का आयोजन किया गया था.
सेमिनार में आमंत्रित मुख्य अतिथि पामेला ए टोर्टमन (ऑस्ट्रेलियन सोशलवर्कर अंब्यासिटेर) ने अपने विचार रखे. सेमीनार में विविध विषयपर चर्चासत्र का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थी और मान्यवरोने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
मुंबई से आये सोशल वर्कर दीपिका मस्तुद, निलीमा बेले, सुमन मौर्या, प्रवीण पाचपूते, रसिका से प्रो. मनोहर पवार, प्रो. केशव और पामेला ए टोर्टमन (ऑस्ट्रेलियन सोशलवर्कर अंब्यासिटेर) ने समाज कार्य के विषय मे मार्गदर्शनपर चर्चा की.
[स्रोत- धनवंत मस्तूद]