फिर भी

मलसीसर में किसान नेता को पहनाई 51000 रुपए की माला

भादरा (हनुमानगढ़) तहसील के गांव मलसीसर में अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष किसान नेता कामरेड बलवान पूनिया का 51000 हजार रुपए की माला डालकर अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी भादरा का आर्थिक सहयोग किया इससे पहले गांव के मुख्य चौक में गांव की ओर से साफा बांधकर कामरेड बलवान पूनिया का स्वागत किया गया उसके बाद सभा को संबोधित करते हुए।

कामरेड बलवान पूनिया ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा के 88 दिन के संघर्षों की बदौलत हनुमानगढ़ जिले में 2016 सावनी फसल का बकाया पड़ा फसल बीमा क्लेम 152 करोड रुपए 68000 हजार किसानों के खातों में पैसा आया और कर्जमाफी को लेकर पिछले दिनों राजस्थान में किसान सभा के बैनर पर किसानों के आंदोलन के चलते सहकारी समितियों में प्रत्येक किसान के 50_50 हजार रुपये कर्जा माफ हुए।

हनुमानगढ़ जिले में लगभग 600 करोड रुपए का किसानों को फायदा हुआ किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी और फसलों के लाभकारी भाव तक अखिल भारतीय किसान सभा का यह संघर्ष जारी रहेगा इस आंदोलन में गांव मलसीसर की ओर से आर्थिक सहयोग करने पर कामरेड बलवान पूनिया ने पूरे गांव का आभार जताया।

1 मई को कलेक्टर कार्यलय करेगे सिज़ :- बलवान पूनिया

इस अवसर पर कामरेड बलवान पूनिया ने कहा कि आगामी 1 मई को किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी फसलों के लाभकारी भाव को लेकर 2017 सावनी फसल का फसल बीमा क्लेम और मुआवजे को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य व्यापी आह्वान पर जिला कलेक्टर कार्यालय को सीज किया जाएगा।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version