फिर भी

मदरसे पर छापामारी कर आजाद करायी 51 लड़कियां, संचालक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में स्थित मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात में काफी समय से छात्राओं का यौन उत्पीड़न हो रहा था शिकायत पर शुक्रवार रात्रि पुलिस ने मदरसे पर छापामारी की ओर 51 लड़कियों को आजाद कराया.madarsa master Taiyab jiya

छात्राओं के यौन शोषण की शिकायत पर पुलिस ने जब कल मदरसे में छापेमारी की तो लड़कियों ने पुलिसकर्मियों के पास एक पत्र लिखकर फेंका जिसमें लिखा था कि तैयब जिया जोकि मदरसे का संचालक है उन्हें रात में अपने कमरे में बुलाता था और उनकी साथ अश्लील हरकतें करता था. SSP पश्चिम विकास चंद त्रिपाठी के अनुसार यह मदरसा गरीब 12 वर्ष से संचालित है और खुद को संरक्षण बताने वाला सय्यद अशरफ जिलानी का दावा है कि उसने मदरसा जमीन खरीदकर शुरू कराया था.

सय्यद अशरफ जिलानी के अनुसार उसने जमीन खरीद कर मदरसा शुरू हो तो कराया था मगर देख-रेख के लिए सैयद जिया को रख रखा था मगर सय्यद अशरफ जिलानी को बार-बार मदरसे में यौन शोषण की शिकायतें मिल रही थी जिसकी जांच पड़ताल करने वह मदरसे में पहुंचे तो शायद जाने जिलानी पर अगवा कराने और मारपीट के आरोप में पुलिस बुला ली.

दोनों पक्षों का बीच बचाव कराने के दौरान छात्राओं ने पुलिस के पास एक पत्र फेंका जिसमें लिखा था कि शायद जिया उनके साथ अश्लील हरकतें करता है शिकायत पर पुलिस ने 51 छात्राओं को मदरसे से रिहा कराया और सैयद जिया को गिरफ्तार किया.

Exit mobile version