मध्यम वर्गीय परिवार के लोग आज भी महंगी बाइक खरीदने की अपेक्षा कम कीमत की ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की तलाश में रहते हैं, क्योंकि उनका अधिकतर काम मोटरसाइकिल के जरिए ही होता है यहां तक कि 50-100 किलोमीटर का सफर करने के लिए भी लोग बाइक का इस्तेमाल करते हैं इसीलिए ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की डिमांड भारत में ज्यादा है।
हम यहां आपकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन बाइक्स को लेकर आए हैं जिनका माइलेज ऑटोमोबाइल्स कंपनियां 100 किलोमीटर प्रति लीटर देने का वादा करती हैं।
1-: बजाज प्लेटिना-: Bajaj कंपनी की बाइक प्लेटिना लोगों में अच्छी खासी पसंद की जाती है। बजाज ने लोगों के कंफर्ट के हिसाब से इसमें थोड़ा और बदलाव किया है। अब आपको प्लेटिना की सीट स्प्रिंग टाइप की मिलेगी जिस पर बैठने में आरामदायक महसूस होगा, साथ ही फ्रंट सस्पेंशन 28 फीसदी लंबा किया गया है और रियल स्प्रिंग सस्पेंशन 22 फीसदी एक्स्ट्रा किए गए हैं। अब खराब रास्तों पर भी इस बाइक को चलाने का मजा किरकिरा नहीं होगा। भारत में इस बाइक की कीमत 42,640 से 45,638 रुपए है। और Bajaj कंपनी इस बाइक का माइलेज 104kmpl देने का वादा करती है।
2-: बजाज CT100-: बजाज की सबसे सस्ती बाइक में से एक है बजाज CT100। इस बाइक का साधारण लुक शायद युवा पीढ़ी को अधिक न भाये लेकिन इस बाइक की परफॉरमेंस और माइलेज बहुत शानदार है। 100 cc इंजन के साथ 8.2 ps पॉवर और 8.05 nm टार्क के साथ 4 स्पीड मीटर इस बाइक में दिए गए हैं। यह बाइक एक लीटर में 99.10 km का माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत मात्र 40,574 रूपये है।
3-: TVS स्पोर्ट-: TVS की यह बाइक भी एक शानदार माइलेज देने वाली बाइक है। मात्र 49,668 रुपए में उपलब्धि यह बाइक 3 वेरिएंट में उपलब्ध है । 100 cc इंजन के साथ यह TVS की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। यह बाइक 1 लीटर में 95 किलोमीटर का माइलेज देती है। TVS स्पोर्ट बाइक अपने सेगमेंट की स्पोर्टी और अच्छे लुक की बाइक है।
4-: हीरो HF डीलक्स ईको-: गांव की सड़कों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई यह बाइक लोगों में काफी लोकप्रिय है। इस बाइक की कीमत मात्र 38,990 से 49,225 तक है। यह बाइक 100cc इंजन के साथ उपलब्ध है तथा 1 लीटर में 82 किलोमीटर माइलेज देने का वादा करती है। इस बाइक में 8.36 पी एस पावर और 85 nm टार्क लगा हुआ है।
5-: हीरो स्पलेंडर प्रो i35-: मात्र 50,000 रुपये की कीमत में यह बाइक शहरों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। 97.2 सीसी इंजन के साथ उपलब्ध यह बाइक 1 लीटर में 70.2 किलोमीटर का माइलेज देने का वादा करती है। यह बाइक स्पोर्टी होने के कारण युवाओं में काफी पसंद की जाती है।