फिर भी

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले 5 बल्लेबाज

क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज शतक लगाने की जब बात होती है तो कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों का नाम याद आता है उनमें से भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग वेस्टइंडीज के आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल जैसे बड़े-बड़े बल्लेबाजों का नाम आता है, किन्तु इनमें से किसी ने भी टेस्ट क्रिकेट में तेज शतक नहीं लगाया. आइए हम आपको बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें इनमें से कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है.

इन पांच बल्लेबाजों में दो बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं जबकि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज का एक-एक बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है.

5- जैक ग्रेगोरी (67 गेंद): 1921 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगोरी जोहानसबर्ग के मैदान में मात्र 67 गेंदों में शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया था.

4- एडम गिलक्रिस्ट (57 गेंद): ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 2006 में पर्थ के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए मात्र 57 गेंदों में शतक जमाया था इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट चौथे पायदान पर आ गए थे.

3- मिस्बाह उल हक (56 गेंद): सन 2014 में अबूधाबी के मैदान में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था जिसमें पाकिस्तान के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने मात्र 56 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जमाकर टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए.

2- विवियन रिचर्ड्स (56 गेंद): 1985 में सर विवियन रिचर्ड्स का क्रिकेट में बोलबाला रहा था उस समय उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉन्स के मैदान में मात्र 56 गेंदों में शतक लगाकर कोहराम मचाया था और टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़कर रिकॉर्ड कायम किया था, किन्तु अब दूसरे नंबर पर आ चुके हैं.

1- ब्रैंडन मैकुलम (54 गेंद): 2015 में क्राइस्टचर्च के मैदान में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार 54 गेंदों में शतक जमाया. 54 गेंदों में शतक बनाने के साथ ही ब्रैंडन मैकुलम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

Exit mobile version