फिर भी

जल्द ही लॉन्च होगा नोकिया 3310 का 4G वेरिएंट, चला सकेंगे Facebook और WhatsApp भी

हालही में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 3310 को नए वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा और दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी. कंपनी ने उसके बाद फोन का 3G वेरिएंट भी दुनिया के सामने पेश किया मगर यह फोन भी भारत के मार्केट में कदम नहीं रख पाया और अब Nokia 3310 के 4G वेरिएंट की खबरें सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आई.Nokia 3310 4Gमिली जानकारी के अनुसार एचएमडी ग्लोबल नोकिया 3310 को 4G वेरिएंट में बाजार में उतार कुछ धमाल करने की सोच रहा है मगर यह कितने हद तक सक्षम हो पाता है यह तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा की मार्केट को यह फीचर फोन पसंद आता है या फिर दुनिया बड़ी स्क्रीन को ही पसंद करेंगी.

हाल ही में चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर Nokia 6 का 2018 वेरिएंट नजर आया जिसमें नोकिया 3310 के 4G वेरिएंट की कथित तस्वीरें सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी इस फीचर फोन को नोकिया 9 के साथ पेश कर सकती है.

अगर बात करें वीटा टेकग्राफी की तो वीटा टेकग्राफी के अनुसार Nokia 3310 4G में YunOS दिया जाएगा. अगर अभी तक की बात करें तो इसमें s30+ और Feature OS दिया जाता है.

Exit mobile version