फिर भी

IPL इतिहास में 4 सबसे कम स्कोर

4 lowest scores in IPL history

जैसा कि आपको पता है की दनिया की सबसे ग्लैमरस टी -20 लीग आईपीएल का आयोजन जल्द ही होने वाला है, हालांकि सब मानते है की टी -20 क्रिकेट बल्लेबाज के लिए स्वर्ग है और एक गेंदबाज के लिए कब्रिस्तान, लेकिन यह हमेशा सच नहीं होता. कई बार, हमने आईपीएल में कम स्कोर वाले मैचों को देखा है जहां गेंदबाजी का कौशल बल्लेबाजी के ऊपर भारी पड़ है. जाहिर है, की दर्शक बल्लेबाजों के छक्के को ज्यादा पसंद करते हैं न की किसी गेंदबाज़ के विकेट को. आइए आपको आईपीएल के इतिहास के चार सबसे कम स्कोर के बारे में बताते हैं.

राजस्थान रॉयल्स 58 vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कैप्टाउन में 2009

उद्घाटन संस्करण की तरह, आईपीएल का दूसरा संस्करण भी एक बड़ी सफलता थी. हालांकि, इसका आयोज़न दक्षिण अफ्रीका में किया गया था, दर्शकों ने दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल को खूब पसंद किया था. 2008 के आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के लिए संस्करण का दूसरा मैच बहुत बेकार रहा था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मात्र 133 रन बनाए थे और राहुल द्रविड़ ने 48 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली थी. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स को अपनी बल्लेबाज़ी के साथ लक्ष्य हासिल करने का पूरा भरोसा था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाडी आरसीबी के अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं पाए. अनिल कुंबले ने इस मैच में 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

कोलकाता नाइट राइडर्स  67 vs मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में 2008

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल के पहले संस्करण की शुरुआत नहीं रही थी. कोलकाता नाइट राइडर्स 14 में से छह मैचों में जीत के बाद छठे स्थान पर थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल में उनकी सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा था. टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके समय-समय पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम सिर्फ 67 रन पर आल आउट हो गयी. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने सनथ जयसुरिया की तुफानी पारी की मदद से यह मैच सिर्फ 6 ओवर में ही जीत लिया था.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 70 vs राजस्थान रॉयल्स अबू धाबी में 2014

2009 में, कैप्टाउन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 58 रन पर आउट कर दिया था. उसी के 5 साल बाद राजस्थान रॉयल्स ने बदला लेते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सिर्फ 70 रन पर आल आउट कर के मैच जीत लिया था. टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी करने फैसला किया उनके स्पिनर प्रवीण तांबे ने चार विकेट लिए जबकि आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 21 रन बनाए. तम्बे को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए गेंद मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया था.

कोच्चि टस्कर्स केरल 74 vs डेक्कन चार्जर्स नेहरू स्टेडियम में 2011

कोच्चि के अनुभवी गेंदबाजी लाइन-अप ने डेक्कन चार्जर्स की पारी को सिर्फ 129 रनों पर समेट दिया था. कुमार संगकारा और कैमरन व्हाईट के अलावा डेक्कन चार्जर्स का कोई भी बल्लेबाज़ 11 से अधिक गेंदों का सामना नहीं कर पाया. कोच्चि टस्कर्स केरल के तरफ से आरपी सिंह ने दो और विनय कुमार ने तीन विकेट लिए.

कोच्चि टस्कर्स केरल की टीम 129 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और उनकी पूरी टीम मात्र 74 रन बनाकर आल आउट हो गयी. डेल स्टेन और इशांत शर्मा की धारदार गेंदबाज़ी का सामना कोच्चि टस्कर्स केरल का कोई भी बल्लेबाज़ नहीं कर पाया और एक समय कोच्चि टस्कर्स केरल के मात्र 11 रन पर 6 विकेट गिर गए थे. वो तो किसी तरह रविन्द्र जडेजा और थिसार परेरा ने कोच्चि टस्कर्स केरल का स्कोर 74 रन तक पहुंचा दिया था.

Exit mobile version