फिर भी

4 लाख 43 हजार रुपए की दाल में हेराफेरी करने वाला गिरफ्तार

ट्रक में दाल लादने के बाद मालिक ने चालक को वहीं पर रुकने के लिए कहा था लेकिन चालक 4 लाख 43 हजार रुपए के तुवर के कट्टे लेकर गायब हो गया था चालक से पूछताछ करने पर वह गुमराह करने का जवाब दे रहा था

इस मामले में मालिक की शिकायत पर एमआयडीसी पुलिस ने अपराध दर्ज कर एक माह बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ट्रक मालिक सैय्यद अबरार सैय्यद अकरम ने एमआयडीसी पुलिस थाने में 18 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी

उसने आंध्राप्रदेश भेजने के लिए अकोला में स्थित एमआयडीसी के विभिन्न उपयोग से 17 फरवरी 2018 को 141 दाल कट्टे तुवर तथा मूंग मोगर दाल की खरीदी कर ट्रक में भर रखा था लेकिन और खरीदी बकाया होने के कारण उसने ट्रक चालक सिवनी शांति नगर निवासी शेख इरफ़ान शेख दयान को वहीं पर रुकने के लिए कहा था

दूसरे दिन जहां पर ट्रक खड़ा किया गया था वहां से वह गायब हो गया इस संदर्भ में चालक से पूछताछ करने पर वह गुमरहा करने वाला जवाब दे रहा है चालक ने ट्रक की तुअर दाल की हेराफेरी कर जालसाजी की है

इसी बीच पुलिस निरीक्षक किशोर शेळके के मार्गदर्शन में दल ने जाच करते हुए आरोपी को 7 मार्च को गिरफ्तार कर लिया न्यायालय के समक्ष उसे पेश करने पर न्यायाधीश ने उसे 10 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया

[स्रोत- शब्बीर खान]

Exit mobile version