फिर भी

किशनगढ(अजमेर) मे तेजा मेमोरियल स्कूल की 36 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से किया सम्मानित

रूपनगढ़, कस्बे में स्थित तेजा मेमोरियल शिक्षण संस्थान की बोर्ड परीक्षा परिणाम में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 36 छात्राओं को रा.उ.मा. विद्यालय किशनगढ़ में गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि- विधायक भागीरथ चौधरी व विशिष्ट अतिथि उप जिला कलेक्टर- अशोक कुमार ने गार्गी पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।http://phirbhi.in/wp-content/uploads/2018/02/किशनगढअजमेर-मे-तेजा-मेमोरियल-स्कूल-की-36-छात्राओं-को-गार्गी-पुरस्कार-से-किया-सम्मानित.jpgसंस्था सचिव पुखराज ढाका ने बताया कि छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रभारी परमाराम व अभिभावकों के साथ पहुंचकर गार्गी पुरस्कार प्राप्त किया। जिसके तहत कक्षा 10 व 12 की छात्राओं को क्रमशः प्रथम किस्त के रूप में 3000 रुपये व प्रशस्ति पत्र तथा दूसरी किस्त के रूप में 5000 रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

[हरियाणा के नरवाणा में जाट महासभा द्वारा लगाए गए चार दिवसीय अंतराष्ट्रीय जाट चिंतन शिविर की समीक्षा]

इससे बालिकाओं के हौसलों को उड़ान मिली है। ज्ञात रहे कि हर वर्ष की भांति इस बार भी कस्बे की शालाओं में सर्वाधिक गार्गी पुरस्कार प्राप्त करके छात्राओं ने स्वयं, परिवार, शाला व रूपनगढ़ कस्बे का नाम रोशन किया है।

[ये भी पढ़ें: सिणगारा में लोक देवता वीर रामदेव जी महाराज की कथा का भव्य आयोजन]

लाभार्थी लक्षिता सोनी, अर्चना जांगिड़. अनीता गुर्जर, महिमा दाधीच, नीलम कवर, मोना चौधरी, पूजा जाट, रोशनी रेहवानी, शिवानी जेठानी, सिमरन सारण, सुरज्ञान, सुनीता जाट, रिंकू कुमावत, अर्चना मेघवाल, मोनू, दिव्य कवर, शीतल शर्मा, सुनीता वैष्णव, सुनीता बान्गडा, सुप्यार गोदारा, नंदनी कुमावत, अंजू चौधरी, आशा चौधरी, हंसा देवी, ममता जाट, रिंकू, नीतु कंवर, रिया कंवर, संपत बजाड, सुनीता आंवला, सुमन पुनिया, सुनीता भादू, नैराज देवी, अंजू घासल, सुनीता जाजड़ा मधिया चौधरी शाला की छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य रामनिवास मेघवाल, दयालराम ढाका, हरेंद्र सिंह कीलका, पूरणमल सहित शाला परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

[स्रोत- धर्मी चंद]

Exit mobile version