अमेरिका के टेक्सस प्रांत के सदरलैंड स्प्रिंग में स्थित एक चर्च में घुसकर एक बंदूकधारी ने सुबह 11:30 बजे अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिस कारण 27 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा जख्मी हो गए. स्थानीय पत्रकार की जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा हमलावर को भी मार गिराया गया है.
इससे पहले भी 1 अक्टूबर को लॉस वेगास में बहुत बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था उस हमले के दौरान अंधाधुंध फायरिंग में 58 लोगों की मौत हो गई थी और न जाने कितने घायल हो गए थे. इससे पहले 1 नवंबर को भी न्यूयॉर्क में एक सिरफिरे ने ट्रक से कुचलकर 8 लोगों को मौत की नींद सुला दिया था.
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/927265906086031363
ट्रंप इस समय जापानी दौरे पर हैं और वहीं से ही उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए “मैं जापान से हालात पर नजर रख रहा हूं तथा एफबीआई और अन्य टीमें जांच के लिए मौके पर हैं.”