भारत में जबसे नरेंद्र मोदी जी (भाजपा) की सरकार आयी हे तबसे मोदीजी लोगों की सरकारी उपक्रम में लोगो के सहभाग को बढ़ावा दे रहे हैं. केंद्र सरकार ने आम आदमी की भागीदारी सरकार में शामिल करने और सरकार चलाने में मदद करने के लिए कई प्रोत्साहनपर योजनाओं को लागू कर रही है. इसके तहत, सरकार ने कुछ ‘प्रतियोगिता ‘ में भाग लेने के लिए जनता से अपील की है.
1. सरकार ने ‘डिजीटल पेमेंट अवेअरनेस’ को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया हैं. इस प्रतियोगिता से केंद्र सरकार को सिग्नेचर टोन, लोगो और टैगलाइन की तयारी करनी हैं. इस काम के लिये केंद्र सरकारने विशेषज्ञों की मदद लेने की बजाय सामान्य जनता की मदत लेनी ज्यादा उचित समझी.
2. यदि आपको संगीत में रुचि है तो आप सिग्नेचर टोन बनाने में सरकार की सहायता कर सकते हैं. यदि आपका लेखन अच्छा है या आप एक अच्छा लोगो डिजाइन करते हैं, तो आप सरकार के लिए ऐसा काम कर सकते हैं. सरकार दोनों प्रतियोगिताओ में तीन लोगों को पुरस्कार प्रदान करेगी.
3. जो व्यक्ति सबसे अच्छा सिग्नेचर टोन बनाता है उसे 10 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा, दूसरे दो टोन को क्रमशः 5 हजार और 3 हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा. लोगो और टैगलाइन के संदर्भ में, सर्वश्रेष्ठ टैगलाइन को 20 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरे को 15 हजार रुपये और तीसरे को पुरस्कार के रूप 7 हजार 500 रुपये दिए जाएंगे.
4. आप प्रतियोगिता में 5 दिसंबर तक भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियम और शर्तें क्या हैं? इस बारे में सभी जानकारी Mygov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है.
[स्रोत- धनवंत मस्तुद]