फिर भी

आथिया और राहुल माता-पिता बने

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल-2025 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। दिल्ली सीजन का अपना पहला मैच सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में राहुल नहीं है और अब इसकी वजह भी सामने आ गई है। राहुल पिता बन गए हैं। राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर जानकारी दी कि वह मां बन गई हैं और उनको बेटी हुई है। राहुल इस मौके पर अपनी पत्नी के साथ ही हैं। आथिया ने जैसे ही ये पोस्ट किया सोशल मीडिया पर धूम मच गई और ये जमकर वायरल हो गया।

राहुल आईपीएल के लिए दिल्ली की टीम के साथ जुड़ गए थे लेकिन जैसे ही उन्हें अपनी पत्नी के बारे में जानकारी मिली उन्होंने टीम मैनेजमेंट से परिवार से जुड़ने की इजाजत मांगी। इस अहम मौके को समझते हुए मैनेजमेंट ने राहुल को मना नहीं किया और उन्हें टीम से जाने की मंजूरी दे दी। इसी कारण राहुल अपने जीवन के बड़े मौके पर पत्नी के साथ रह पाए।  दोनों पहली बार माता-पिता बने हैं और दोनों को जमकर बधाइयां मिल रही हैं।

Exit mobile version