फिर भी

गरीबो की दुकान तोड़े जाने से खफा योगी सेना ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

हरदोई- बावन गाँव में मंदिर और पास में ही ग्राम समाज की जमीन पड़ी है जिस पर बाजार लगती है तो वही पर कुछ गरीब ग्रामीण अपने खोखे की दुकान बना कर रखे थे। इसकी शिकायत गाँव के कुछ लोगो ने तहसील और पुलिस प्रशासन से की थी जिस पर पुलिस और तहसील प्रशासन ने वहा पर रखे खोखे में दुकानो पर बुलडोजर चलवा दिया और मंदिर परिसर के बाहर से चारदीवार बनवाने का कार्य शुरु करवा दिया।bawan village me tode gye khokheजिस पर योगी सेना के कार्यकर्ता और गरीब खोखे वालो ने जिलामुख्यालय पहुँच कर प्रदर्शन किया और नगर मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा और हो रहे निर्माण कार्य को रोके जाने माँग की. तो वही पर शिकायतकर्ता और तहसील प्रशासन का आरोप है की अवैध रुप से ये लोग कब्जा किये हुए थे इस लिये इनकी दुकाने तोड़ी गई है और योगी सेना के कार्यकर्ताओ ने कहा की मंदिर की आड़ में कुछ दबंग लोग उनकी रोजी रोटी छिनना चाहते है।

ग्राम समाज की जमीन पर सप्ताहिक बाजार लगती है बाजार होने के कारण वहा पर कुछ गरीब ग्रामीणो ने अपनी रोजी रोटी चालने के लिये दुकाने रखी थी और वे मंदिर परिसर से दूर थी लेकिन कुछ लोगो ने धर्म की आड़ लेकर शिकायत कर दी कि मंदिर परिसर मे कब्जा किया जा रहा है। योगी सेना का आरोप है की रोजी रोटी से बढकर धर्म और मंदिर है क्या फिर ग्राम समाज की जमीन पर जब बाजार लगती है तो फिर कब्जा कैसे हो सकता है और मंदिर की जमीन जहाँ तक है वहाँ तक चरदीवारी बनाई जाये। ज्ञापन में योगी सेना ने माँग की है की जहाँ तक मंदिर परिसर है वहाँ पर बनाई जाये और मीट व्यापारियो को पुलिस का संरक्षण प्राप्त होने की जाँच की भी माँग की है।

Exit mobile version