फिर भी

2019 के वर्ल्डकप में क्यों है MS धोनी की जरूरत… रवि शास्त्री की कलम से

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर 2019 के वर्ल्ड कप के लिए अपनी राय व्यक्त की है. जिसमें उन्होंने बताया कि टीम इंडिया को 2019 के वर्ल्ड कप के लिए धोनी की जरूरत है. दरअसल में धोनी की क्रिकेट से सन्यास की अफवाह को खारिज करते हुए रवि शास्त्री ने कहा जिस हिसाब से महेंद्र सिंह धोनी की अभी फिटनेस और परफॉर्मेंस है उससे तो हमें लगना ही नहीं चाहिए कि उन्हें क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना चाहिए.

धोनी की तुलना गावस्कर, सचिन व कपिल देव से की

जैसा की क्रिकेट की दुनिया में सब लोग ये मान रहे हैं कि एम एस धोनी का क्रिकेट से संंयास लेने का समय आ गया है, रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए कहा इस समय भारतीय क्रिकेट टीम को धोनी की जरूरत है. इसके साथ-साथ कोच शास्त्री ने कहा महेंद्र सिंह धोनी महान सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और कपिल देव की तरह महान है उनका भी सम्मान होना चाहिए.

धोनी की फिटनेस और परफॉर्मेंस पर कोई शक नहीं

रवि शास्त्री ने धोनी की फिटनेस और परफॉर्मेंस को लेकर भी बात की उन्होंने बताया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी ने जबरदस्त पर्फॉर्मेंस और फिटनेस का नजारा पेश किया. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस और फिटनेस के आधार पर सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. वनडे में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए इसके साथ-साथ उन्होंने वनडे सीरीज में 162 रन भी बनाए.

हालांकि मिडिल ऑर्डर के दाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना और युवराज सिंह के लिए भी रवि शास्त्री ने कहा टीम इंडिया में उनके लिए दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं. अगर आने वाले समय में युवराज और रैना अच्छा खेल दिखाते हैं तो उन्हें टीम में जरुर लिया जाएगा.

Exit mobile version