पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है. इस पर आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन साफ किया कि हम भारत को पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज के लिए दोनों बोर्ड की सहमति होना बेहद जरूरी होता है.
डेव रिचर्डसन ने यह भी संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होने की कोई संभावना नहीं है, डेव रिचर्डसन ने बताया कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव है जिसकी वजह से दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड की सहमति नहीं बन पा रही है ऐसे में ICC भारत के ऊपर दबाव नहीं डाल सकती.
ICC का ज्यादा झुकाव भारत की ओर है
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सीईओ डेव रिचर्डसन की बातों से साफ झलकता है ICC का झुकाव पाकिस्तान क्रिकेट की तुलना में भारत की ओर ज्यादा है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ICC को बहुत सारे व्यवसाय भी प्रदान करता है ICC आईसीसी की नजरों में सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड की एक समानता है.
इस समय वर्ल्ड एकादश की टीम पाकिस्तान में उनके साथ इंडिपेंडेंस सीरीज खेल रही है जिसमें भारत का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. इस पर डेव रिचर्डसन ने साफ किया कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है जिसकी वजह से वह वर्ल्ड एकादश की टीम में शामिल नहीं हो सकते थे.
हम उम्मीद कर सकते हैं आने वाले समय में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज जल्दी हो क्योंकि पूरी दुनिया को इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट होते देखना पसंद करती है.