सनी और बॉबी देओल की फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, भरपूर कॉमेडी करते नजर दिखेंगे देओल ब्रदर्स, देखें वीडियो

लो अब आपका इंतजार इस फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ के ट्रेलर को लेकर खत्म हो चुका है. फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ हुए कुछ ही समय हुआ था. इतने में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया जा चुका है. ट्रेलर के रिलीज़ होते ही काफी अच्छा रेस्पोंसे भी देखने को मिल रहा है. इस ट्रेलर की शुरुआत में हे सभी किरदारों को दिखाया है. जिसमे सनी देओल इस फिल्म में एक रिटायर फौजी का किरदार निभा रहें है.

poster boys

इस फिल्म में सनी देओल के किरदार का नाम ‘जगावर चौधरी,’ है, बॉबी देओल के किरदार का नाम ‘विनय शर्मा’ और श्रेयास तलपडे ‘अर्जुन सिंह’ के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी देखने को मिलने वाली जिससे देखकर आप हस हस के लौट पौट हो जाएँगे. जैसा की आप ट्रेलर को देखकर खुद अंदाज़ा लगा सकतें है की फिल्म को देखने में कितना मजा आने वाला है. हालांकि में यह बात इसलिए बोल क्योंकि में तो सनी देओल का फैन हूं.

[ये भी पढ़ें: संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़, देखें तस्वीर]

बता दें इस फिल्म के बैकग्राउंड में दिलेर मेहँदी का सुपरहिट गाना भी सुनाई देता है. जी हाँ अगर इस की बात करें तो होता यूँ की सभी के किरदारों के बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके है जो एक दुसरे से बिलकुल मेल नहीं खाते है लेकिन फिर भी तीनो के ऊपर एक मुसीबत आ जाती है. जिसके बाद तीनो की ज़िन्दगी में उथल पुथल शुरू हो जाती है. बता दें यह फिल्म साल 2014 में मराठी फिल्म का रीमेक है हालांकि दोनों ही फिल्मों के टाइटल में कोई बदलाव नहीं किये गए है. मराठी फिल्म को दर्शकों को खुद पसंद किया और इस फिल्म की कहानी एक असल ज़िन्दगी से प्ररित है.

इस फिल्म का निर्देशन खुद इस फिल्म में एक्टिंग कर रहें श्रेयास तलपडे कर रहें है. इस फिल्म के जरिये उन्होंने ने भी डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है. इस पहले सूनी देओल और बोबी देओल फिल्म ‘दिल्लगी’ ‘अपने’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके है. इसके बाद इस फिल्म के जरिये देओल ब्रदर्स को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा. वैसे आपको इस फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा, हमे अपनी राय जरुर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.