मुंबई में 26 अगस्त से हो रही तेज़ बारिश के पानी ने आज विकराल रूप धारण कर लिया हैं. बारिश का पानी सड़को, घरो, रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों तक पहुंच गया हैं. बारिश का प्रकोप इतना हैं कि परेल स्थित किंग एडवर्ड अस्पताल में भी पानी भर गया है, फ़िलहाल सभी मरीज अभी सुरक्षित हैं मगर जलभराव काफी हो गया हैं जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.
[Image Source : ANI]
जहां सभी लोग परेशान और हताश नजर आये तो वही कुछ लोगो बारिश का जमकर लुफ्त उठाते नजर आये. चिंता का विषय ये हैं कि मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटो तक बारिश रुकने के कोई आसार नहीं हैं. साथ ही ये जानकारी भी दी हैं कि कोई भी समंदर किनारे न जाये क्योकि अभी भी समंदर में ऊँची लहरे उठ सकती हैं.
#WATCH: Water enters Parel's KEM hospital after heavy rain in Mumbai #MumbaiRains pic.twitter.com/i5GSzPn2ee
— ANI (@ANI) August 29, 2017
#Visuals Severe water-logging at Dadar Circle #MumbaiRains pic.twitter.com/L4BjfZSTJj
— ANI (@ANI) August 29, 2017
मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीट द्वारा लोगो को जानकरी दी कि अगर वो कहि फंस जाये तो ट्विटर पर ट्विट्टे कर या 100 नंबर डायल कर मदद मांग सकते हैं. वही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगो को जानकारी और सलाह दी कि सभी अपने मोबाइल की बैटरी चार्ज रखे, ज्यादा से ज्यादा बैटरी बचने के लिए मैसेज का प्रयोग करे और ऊंचे स्थानो पर रहे.
If you are stuck on the road , kindly dial 100 or contact us on Twitter. We will assist you #MumbaiRains
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 29, 2017
Incessant rains in Mumbai, city witnesses massive waterlogging: Visuals from Dadar Circle #MumbaiRains pic.twitter.com/n9jd3WKeiV
— ANI (@ANI) August 29, 2017
26 जुलाई 2005 की बारिश के बाद यह सबसे तेज़ और लम्बी बारिश रही. जहां जलभराव से सड़के बंद हैं तो वही कुछ रेलवे स्टेशनों पर पानी भर जाने के कारण कुछ लोकल ट्रेन भी प्रभावित हुई हैं.