ICC के बड़े टूर्नामेंट में महशूर चैंपियंस ट्रॉफी का महासंग्राम इंग्लैंड की धरती पर हो रहा है. गुरुवार को भारत और श्रीलंका के खिलाप ग्रुप B का मैच ओवल के मैदान में खेला गया, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को जीत के लिए 322 रनो का टारगेट दिया था जिसमे भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मैच के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. धवन ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया वैसे तो ये शतक उनके जीवन का 10वा शतक है किन्तु ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में उनका ये तीसरा शतक था जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़े : विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच क्यों पड़ी दरार? जानिए इनसाइड स्टोरी
शिखर धवन ने 8 जून को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में श्रीलंका के साथ हो रहे मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया शिखर धवन ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक 3 शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उनके आलावा तीन और ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने ने ऐसा कारनामा पहले किया है उनमे से वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल है, दूसरे साउथ अफ्रीका के गिब्स और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 3-3 शतक बनाये है किन्तु धवन इनसे आगे इसलिए है क्योकि शिखर धवन ने ये कारनामा केवल 7 मैच ही खेल कर दिखाया है.
ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रचा इतिहास
बल्लेबाज शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 125 रनो की शानदार पारी खेली जिसमे उन्होंने 15 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया जिसके लिए उन्होंने 128 गेंदों का सामना किया. इसके आलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी 78 रनो की पारी खेली अंत में धोनी की तूफानी पारी की बदौलत भारत 321 बनाये थे मगर विपक्षी टीम ने 48.4 ओवर में 322 रन बना 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका ने अपना विकेट 5.5 ओवर में 11 रन पर खो दिया था किन्तु दनुष्का गुनाथिलका और कुशल मेंडिस ने पारी को सम्भालते हुए दूसरे विकेट के लिए 159 की साझेदारी की और मैच को एक रोमांचक मोड़ दे दिया. सभी बल्लेबाजों का यहां बहुत ही अच्छा तालमेल देखने को मिला और एंजेलो मैथ्यूज ने 76 गेंदों में 52 तो कुशल परेरा ने 47 रन का योगदान दिया. साथ ही असेला गुणरत्ने ने 27 गेंदों में 2 छक्कों और 2 चोंको की मदद से 34 रन बना मैच अपने नाम कर लिया.