फिर भी

आवास के नाम पर लाभार्थियों से धन उगाही हो रहा आपात्रो का चयन

हरदोई- (लवकुश सिंह) प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाभार्थियो से ग्राम प्रधान और अधिकारी मिलकर कर रहे धन वसूली और लाभार्थी लगा रहे है अधिकारियो से न्याय पाने के लिये चक्कर लगा रहे है लेकिन न्याय न मिल पाने से आम आदमी परेशान है ऐसे कई मामले जनपद में है

जिनमें ग्राम प्रधान पर एफआईआर तक दर्ज है लेकिन आज तक उस प्रधान के अधिकार पाबंद नही किये गये मामला बेहंदर ब्लाक की ग्राम पंचायत सुखन खेडा के प्रधान सुनील कुमार है जिन पर लोहिया आवास आवंटन में धन वासूली की शिकायत हुई थी

[ये भी पढ़ें: मोबाईल की दुकान में चोरी दो लैपटाप सहित पचास मोबाइल चोरी]

जिसकी जांच जनपद के परियोजना निदेशक ने की थी और मामला सही निकाल जिस पर परियोजना निदेशक ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौपी जिलाधिकारी ने तुरंत बीडीओ बेहंदर को आदेश किया और ग्राम प्रधान पर एफआईआर दर्ज होगई लेकिन आज तक प्रधान के अधिकार नही पाबंद किये गये जिससे प्रधान सरकारी धन का दुरपयोग जम कर रहा है

[ये भी पढ़ें: शिवेंद्र शुक्ला बने हरदोई जिला अध्यक्ष योगी सेना]

और बीडीओ को पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद प्रधान पर कार्यवाही करने से कतरा रही है बीडीओ बेहंदर के इस रवैये से आम जनता काफी परेशान है और प्रधान की जम कर ग्राम पंचायत में दबंगई और गुंडई पर ऊतारु है और आम जनता काफी परेशान है लोगो का कहना है की प्रधान कहता है की अब मेरा कर भी क्या लोगो बीडीओ अधिकारी सब मेरे है ग्राम प्रधान ने लोहिया आवास आवंटन में प्रति लाभार्थी पचास हजार से लेकर पचानबे (95) हजार तक की वासूली की थी

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version