फिर भी

संजू सैमसन ने ठोका IPL 10 का पहला शतक और बनाए ये रिकॉर्ड

Sanju Samson hits first century of IPL 10

पुणे में खेले गए राइजिंग पुणे सुपरजायंट और दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे की टीम को 97 रन से करारी शिकस्त दी. दिल्ली की तरफ से धाकड़ बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाया.

संजू सैमसन ने मात्र 63 गेंदों में 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली. संजू ने अपनी पारी में 8 चोके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. साथ ही संजू की पारी की खासियत ये रही की उन्होंने दबाव में इतनी अच्छी पारी खेली। इस पारी के साथ संजू सैमसन ने टी 20 के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. आइए जानते इस पारी में संजू सैमसन द्वारा बनाए गए रिकॉर्डों के बारे में.

आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर:

संजू सैमसन की राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ खेली गई 102 रनों की पारी आईपीएल इतिहास की उनकी सर्वोच्च पारी है. इससे पहले संजू सैमसन का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 76 रन था जो उन्होंने राजस्थान की टीम से खेलते हुए मुंबई इंडियन के खिलाफ 2015 के आईपीएल सीजन में बनाया था.

आईपीएल 10 का पहला शतक:

आईपीएल के 10वें सीजन में अभी तक किसी भी बल्लेबाज़ ने एक भी शतक नहीं बनाया था. कई बल्लेबाज़ शतक बनाने के करीब तो पहुंचे लेकिन शतक नहीं बना पाए. लेकिन संजू सैमसन द्वारा राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ खेली गई इस पारी ने आईपीएल के इस सीजन में शतक के सूखे को खत्म कर दिया.

दिल्ली की तरफ से शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज संजू सैमसन इस शतक के साथ दिल्ली के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं जिसने आईपीएल में शतक लगाया है. संजू सैमसन से पहले दिल्ली की तरफ से खलेते हुए डेविड वार्नर ने 2 शतक, डी कॉक, डीविलियर्स, केविन और सहवाग ने 1 शतक लगाया है.

Exit mobile version