हरदोई- क्षेत्रीय विधायक ने हर माह की तरह इस बार भी प्रति माह की पांच तारीख को आयोजित जनता दरबार के तहत इस माह की पांच तारीख को आयोजित कर जनता की समस्या सुनी और उनका निस्तारण भी किया विधायक ने बेहंदर स्थित भाजपा कार्यालय पर दोपहर करीब एक बजे पहुंचे विधायक का सुबह से इंतजार कर रहे फरियादियो के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई जैसे ही विधायक की गाडी पार्टी कार्यालय के समाने रुकी तो लोगो ने विधायक को गाडी के पास से ही स्वागत करते हुए कार्यालय तक ले गया.
विधायक ने एक-एक करके सभी की शिकायते सुनी और उनका निस्तारण भी करने का प्रयास किया और कुछ को अधिकारियो से निस्तारण कराने का आश्वासन भी दिया इस दौरान करीब बीस से इक्कीस शिकायते आयी जिनमे कुछ का निस्तारण विधायक ने अधिकारियो से बात कर निस्तारित किया कुछ को आपने पास रखकर निस्तारण कराने के लिए इस दौरान फरियादियो में करीम नगर निवासी चन्द्रिका ने बताया कि उनको क़रीब दस वर्ष पूर्व उनको ग्राम प्रधान के द्वारा भूमिहीन होने के कारण उनको पट्टा हुआ था जिस पर मौजूदा ग्राम प्रधान के एक करीबी व्यक्ति ने जबरन कब्ज़ा कर लिया है और प्रार्थी ने बताया कि इस सम्बन्ध में कई बार शिकायत कर चुका है.
[ये भी पढ़ें: राधानगर में बिजली के तार के सम्पर्क में आने से गाय की मौत]
उसने कई बार इस सम्बन्ध में कासिमपुर थाने और उपजिलाधिकारी संडीला,और जिलाधिकारी से भी शिकायत कर चुके है लेकिन आज तक उनको कब्ज़ा नहीं मिल सका है आज जब क्षेत्रीय विधायक ने जब उनके प्रार्थना पत्र जब विधायक ने थाना कासिमपुर एसओ को नियमानुसार कार्यवाही करने को लिखने के बाद प्रार्थी को कुछ न्याय की आस जग गई है.