हरदोई- शाम करीब साढे तीन बजे के टैक्टर-ट्राली सुखा चारा भरकर लाया जा रहा था कि तभी ग्राम जिगनी ग्राम के करीब अचानक टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उस पर बैठे लोग किसी प्रकार से कूद कर अपनी जान बचाई और हादसे के वक्त स्कूल की पीछे बस भी आ रही थी जिसमे स्कूल के बच्चे थे बस ड्राइवर ने कुशल चालक का परिचय देते हुए किसी प्रकार से बस को नियंत्रित किया और बड़ा हादसा होते होते बच गया।
आखिर कब सुधरेगी इन जर्जर सड़को की हालत
आज का हादसा भी जर्जर सड़क की वजह से हादसा हुआ है योगी सरकार ने एक महीने में सड़क को गढढा मुक्त करने की बात कही थी लेकिन जिले में कुछ सड़के आज भी गढ्ढे और खाई में तब्दील होती जा रही है और ये सड़क श्रीमऊ मंसूरपुर सड़क की मरम्मत के लिये कई बार शिकायत पत्र दे चुके है लेकिन आज तक सड़क नही बनी है।
मंसूरपुर निवासी दीपक अवस्थी बताते है कि कई बार प्रशासन और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियो को अवगत करा चुका हूँ लेकिन सड़क मरम्मत नही कराई गई और जिसकी वजह से रोज कोई न कोई हादसा होता रहता है जैसा की आज हुआ है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]