ये तो हम सभी जानते है कि आजकल व्हाट्सऐप दिनों दिन कुछ नया करने में लगा हुआ है और समय-समय पर नयी-नयी अपडेट भी देता रहता है. अभी हालही में जानकारी मिली हैं कि अब आप यूट्यूब वीडियो को व्हाट्सऐप में भी देख सकते हैं उसके लिए आपको लिंक पर क्लिक कर यूट्यूब की एप्लीकेशन में जाने जरूरत नहीं पड़ेगी.
जी हां, अभी तक अगर हमे कोई यूट्यूब का लिंक सेंड करता था तो हमे उस लिंक पर क्लिक करना पड़ता था और वो लिंक यूट्यूब में जाकर खुलता था. मगर व्हाट्सऐप के इस नए अपडेट के साथ आप उस यूट्यूब वीडियो को व्हाट्सऐप में ही देख सकेंगे. मॉल आपको बार बार यूट्यूब में जाने की कोई जरूरत नहीं.
[यें भी पढ़ें : जल्द ही WhatsApp पर शेयर हो पायेगी हर प्रकार की फाइल]
अभी ये अपडेट केवल IOS वर्जन 2.17.40 सिर्फ iPhone के लिए में टेस्टिंग के उद्देश्य से उपलब्ध कराया गया हैं अभी पूरी तरह से टेस्टिंग हो जाने के बाद हो सकता हैं व्हाट्सऐप जल्द ही इस नयी अपडेट को सबके लिए उपस्थित करा दे.
wabetainfo एक यूजर ने व्हाट्सऐप में चलते यूट्यूब वीडियो का लिंक ट्वीट किया हैं.
IMPORTANT NEWS:
WhatsApp will support YouTube in the app!https://t.co/uZtRYigasj via @WABetaInfo— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 16, 2017