हरदोई- सण्डीला तहसील परिसर मे चल रहे तीन दिन से भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन में तीसरे दिन भी कोई जन प्रतिनिधि नही पहुँचा. तहसील परिसर में ही हो रहे ऋणी मोचन प्रमाण पत्र वितरण में आये जनप्रतिनिधियो से आस लगाये किसान यूनियन के कार्यकर्ता उस वक्त मायूस हो गये जब ऋणी माफ़ी योजना के प्रमाण पत्र वितरित हो जाने के बाद जनप्रतिनिधि चले गये.
[ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री से की बेहंदर ब्लाक क्षेत्र के भ्रष्ट कोटेदार की शिकायत]
वही पर तहसील परिसर में ही ऋणी मोचन प्रमाण पत्र वितरण में किसानो के हितैषी सरकार और किसानो की हर सम्भव मदद और किसानो के कदम से कदम मिला कर चलने की बाते होती रही लेकिन धरना स्थल पर किसी जन प्रतिनिधि के न पहुँचने से किसानो में जन प्रतिनिधियो के खिलाफ़ रोष देखने को मिला।
[ये भी पढ़ें: दबंगो ने किया खेरिया सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर कब्जा]
धरना स्थल पर पहुँची सुनीता सिंह ने कहा कि वो किसानो का अनहित नही होने देगी वो किसानो की हर संभव मदद को आगे आयेगी और सरकार तक उनकी बात पहुँचाने में उनके साथ है।
[स्रोत- लवकुश कुमार]