फिर भी

MS धोनी को देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्म भूषण मिलेगा, BCCI ने सरकार से की सिफारिश

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के लिए बीसीसीआई ने सरकार को पद्म भूषण के लिए उनका नाम भेजा है. MS धोनी ने भारतीय क्रिकेट को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसकी वजह से बीसीसीआई ने सरकार से उनको पद्म भूषण देने की सिफारिश की है. पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान होता है उनके नाम भेजे जाने की पुष्टि बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने की है.

BCCI के अधिकारी ने इस बात की भी पुष्टि की, हमने काफी सोच समझकर पद्म भूषण के लिए महेंद्र सिंह धोनी के नाम की सिफारिश सरकार से की है हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार हमारे इस प्रस्ताव को जरुर मानेगी, इस बात से साफ जाहिर होता है कि अब महेंद्र सिंह धोनी को पद्म भूषण से जरूर नवाजा जाएगा.

शानदार रहा है धोनी का करियर

सन 2004 में महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी तब से लेकर आज तक धोनी ने हर समय भारतीय क्रिकेट टीम को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने 302 से वनडे मैच खेले, जिसमें 9737 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 4876 बनाएं इसके अलावा 78 टी-20 मैचों में 1212 रन बनाए.

[ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में कपिल देव के बाद सबसे बड़ी खोज]

महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टेस्ट में 16 शतक जमाए हैं जारी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान में 79 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अर्द्धशतकों का शतक भी पूरा किया.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने जीती ये ट्रॉफियां

महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की थी जिसमें फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था, उसके बाद भारत को टेस्ट मैं दुनिया की नंबर एक टीम बनाया.

2011 के आईसीसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका को छक्का लगाकर हराया था 28 साल बाद भारत को एक बार फिर चैंपियन बनाया, 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैं इंग्लैंड को 5 रन से हराकर ICC का दूसरा सबसे बड़ा खिताब भारत के नाम किया.

अगर धोनी को पद्म भूषण मिलता है तो वो 11वें क्रिकेटर होंगे जिन्हें ये सम्मान मिलेगा। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, चंदू बोर्डे, डी बी देवधर, सी के नायडू, लाला अमरनाथ, राहुल द्रविड़ पद्म भूषण से सम्मानित हो चुके हैं.

Exit mobile version