फिर भी

मोदी कैबिनेट विस्तार: निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय और पीयूष गोयल को मिली रेल मंत्रालय की कमान

केंद्रीय मंत्रालय में हुए इस फेरबदल के साथ कुछ मंत्री प्रमोट हुए और कई नए चेहरों को मंत्रालयों की कमान सौंप दी गयी हैं. निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय सौंप दिया गया है तो वही काफी दिनों पहले ट्रेन हादसों से आहत हो इस्तीफे की पेशकश करने वाले वाले सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्रालय सौंपा गया है, और अब रेल मंत्रालय की कमान अब पीयूष गोयल सम्भालेंगे.
Suresh Prabhu & nirmala seetharaman

कैबिनेट विस्तार में सहयोगियों को भी शामिल होने की चर्चा लगातार चल रही थी मगर विस्तार में केवल बीजेपी को ही जगह दी गयी हैं. सभी चार कैबिनेट और नौ राज्यमंत्री बीजेपी कोटे से ही बनाए गए हैं. यह फैसला काफी चौंका देने वाला रहा. जहां 4 मंत्रियो को कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोशन दिया गया तो वही 9 नए राजयमंत्री बनाये गए.

किस किस को बनाया राजयमंत्री से कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट विस्तार में पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान और मुख़्तार अब्बास नकवी को राज्य मंत्री से तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया हैं. धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम मंत्रालय का कार्यभार से प्रमोशन देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. लंबे समय से बीजेपी से जुड़े रहे के बाद नक़वी को वाजपेयी सरकार में सूचना प्रसारण राज्य मंत्री बनाया गया था अब प्रमोशन देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया. पीयूष गोयल अब नए रेल मंत्री होंगे और निर्मला सीतारमण के हाथो में अब रक्षा मंत्रालय की कमान होंगी.

नए मंत्रियो की सूचि

निर्मला सीतारमण- रक्षा मंत्री

​नितिन गडकरी- जल संसाधन मंत्री

धर्मेंद्र प्रधान- पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय

उमा भारती- पेय जल और स्वच्छता मंत्रालय

सुरेश प्रभु- वाणिज्य मंत्री

नरेंद्र सिंह तोमर- ग्रामीण मंत्रालय के साथ खनन मंत्रालय भी मिला.

पीयूष गोयल- रेल मंत्रालय और कोयला मंत्राय

चौधरी वीरेंद्र सिंह को इस्पात मंत्री, स्मृति ईरानी को कपड़ा और सूचना व प्रसारण मंत्री, मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और अनंत हेगड़े को भारतीय उद्योग राज्य मंत्री का कार्यभार सौंपा गया.

Exit mobile version