देश को डिजिटल बनाने और फर्जीवाड़े को रोकने तथा अपराधों को कम करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कनेक्ट करने के आदेश जारी किये मगर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने एक भाषण में कहा कि वह अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से कनेक्ट नहीं करेंगे चाहे उनकी नंबर की सारी सेवाएं बाधित कर दी जाएं.
I will not link #Aadhaar with phone, if they want to disconnect my phone, let them: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/bSWPTOcGxU
— ANI (@ANI) October 25, 2017
आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कनेक्ट करने का सीधा सा मतलब यही है कि आए दिन हो रही फर्जीवाड़े और अपराधों पर रोक लगाना है. मगर ममता बनर्जी का यह भाषण क्या सिद्ध करता है क्या वह इसलिए मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कनेक्ट नहीं करा रही हैं कि यह आदेश प्रधानमंत्री जो बीजेपी पार्टी से संबंध रखते हैं इसलिए या फिर कोई अन्य वजह है.
Supreme Court to hear all the pleas challenging whether #Aadhaar is mandatory for getting various services or not, on 30th October
— ANI (@ANI) October 25, 2017
सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश जारी करते हुए कहा है की इसका फैसला 30 अक्टूबर तक हो जाएगा के मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है या नहीं.