Youtube जोकि आज मनोरंजन की दुनिया का सबसे बड़ा साधन है और आपको जो वीडियो चाहिए वो Youtube पर मिल ही जायेगा. कुछ गाने तो ऐसे भी होते है जो Youtube के अलावा कहीं और आसानी से मिल ही नहीं पाते है. कुछ लोगो को ज्यादा सर्च करना पसंद नहीं होता तो वो अलग अलग वेबसाइट पर न जाकर सिर्फ Youtube पर ही सर्च करना चाहते है.
ये भी पढ़े : यू ट्यूब का ज्ञान: कॉर्पोरेट जॉब आसान
मगर जब बात करते है Mp3 की तो Youtube केवल वीडियो अपने पास रखता है. तो आइये हम आपको बताते है कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे जो Youtube के लिंक से ही उस वीडियो को MP3 में कन्वर्ट कर देती है और ना सिर्फ Youtube साथ ही MegaVideo, Dailymotion, Metacafe, Veoh और अन्य website से भी वीडियो को mp3 में कन्वर्ट करने में सक्षम है.
1. YouTube2mp3.cc
YouTube2mp3.cc एक ऐसी वेबसाइट है जो youtube की वीडियो को mp3 में बदलने का काम करती है और आपको करना बस इतना है कि youtube कि वीडियो का लिंक को कॉपी कर इस वेबसाइट में पेस्ट करना है. फिर आप उस वीडियो को mp3 में डाउनलोड कर सकते है.
2. AnyThing2mp3.com
यह वेबसाइट भी YouTube की वीडियो को MP3 में कनवर्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसमें दो बहुत ही सिंपल स्टेप का इस्तेमाल करके आप किसी भी Video को MP3 में Convert कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
3. 2Conv.com
यह वेबसाइट भी और वेबसाइट कि तरह वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करने में मदद करती है अंतर इतना है यह आपको कई तरह के ऑप्शन भी मिलते है जिसमे MP3, MP4, MP4 HD, AVI, AVI HD आदि. आप इतने सरे ऑप्शन में से किसी का भी इस्तेमाल कर वीडियो और ऑडियो कन्वर्ट कर डाउनलोड भी कर सकते है.
4. Convert2mp3.net
यह भी एक बहुत अच्छी वीडियो से ऑडियो में कन्वर्ट करने वाली वेबसाइट है जिसको आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और कोई भी ऑडियो फॉर्मेट बना सकते है. और ना सिर्फ यूट्यूब से ही वाकई और वेबसाइट से भी URL यह पेस्ट कर फॉर्मेट कन्वर्ट कर सकते है.
5. VidToMP3.com
यह सबसे बढ़िया वीडियो से MP3 कन्वर्ट करने वाली वेबसाइट है जो कि आजकल ब्राउज़र में भी इस्तेमाल की जा सकती है। इसमें आप किसी भी वीडियो वेबसाइट से ऑडियो में convert कर सकते है. यह बहुत ही अच्छी और सुरक्षित वेबसाइट है जहाँ आप Dailymotion, Metacafe, Veoh, Myspace, Break और YouTube इन सभी से कोई भी वीडियो High Quality MP3 में Convert कर सकते हैं।