घूमना-फिरना लगभग हर व्यक्ति को पसंद आता है, हम जानते हैं कि घूमने -फिरने से शरीर को काफी राहत तथा मन को बेहद शांति मिलती है. हम बिल्कुल फ्रेश फील करते हैं मगर घूमना जितना हमारे मन को अच्छा लगता है उतना ही हमारी त्वचा पर बुरा असर भी डालता है.
समझ लीजिए कि यदि आप घूमने के लिए कुल्लू मनाली या शिमला जैसी जगह पर जाते हैं तो वह तो वहां का वातावरण हमारे वातावरण से काफी अलग होता है जिसका असर हमारी त्वचा पर पड़ता है,किसी भी ट्रिप में यदि आप को मजा नहीं आता या फिर आप की फोटो अच्छी नहीं आती तो ऐसे में घूमने फिरने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है. ज्यादातर लोग ट्रिप पर यह कोशिश करते हैं उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े जिससे उनका ट्रिप बेकार हो जाए.
आज हम आपको कुछ ऐसे हैं टिप्स बताने वाले हैं जिनको फॉलो करके आप घूमने के साथ-साथ अपने त्वचा का भी ध्यान रख सकेंगे और यात्रा काफी आनंद से भरपूर हो जाएगी बिना किसी रूकावट या परेशानी के-
यात्रा के दौरान क्रीम मेकअप: यात्रा के दौरान यदि आप ट्रेन में या प्लेन में है और यदि आप क्रीम मेकअप का इस्तेमाल बिना किसी गलती के करती हैं तो यह क्रीम मेकअप आपको बहुत ज्यादा आकर्षक लुक देने में सफल होगा, ट्रैन तथा हवाई जहाज का वॉशरूम साइज में बहुत छोटा होता है वहां पाउडर का इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं होगा जितना की क्रीम मेकअप होता है. क्रीम मेकअप लगाने का किसी को भी पता नहीं चलता. इसलिए ज्यादातर कोशिश करें की यात्रा के दौरान क्रीम मेकअप का ही प्रयोग करें.
लॉक वाली बैग का इस्तेमाल करें: यदि आप ट्रेन या प्लेन में यात्रा कर रहे हैं तो इस के दौरान अपने मेकअप संबंधित प्रोडक्ट्स को अपने साथ लिप-लॉक बैग में रखें, ताकि इससे आपका मेकअप का सामान जैसे: बेबी लिप ,टचउप,ऑय-लाइनर आदि सभी को लगेज के साथ ना रखा जाए, और जरुरत पड़ने पर आप तुरंत अपना मेकओवर आसानी से कर सके.
सामान्य आकार वाले प्रोडक्ट: यदि आप यात्रा करने जा रही हैं तो अपने मेकअप से संबंधित सारे प्रोडक्ट का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है सबसे ज्यादा आवश्यक क्या बात है कि हमें सामान्य साइज या वाले प्रोडक्ट्स को ही यात्रा के दौरान ले जाना चाहिए ताकि आप इसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सके .
साबुन का उपयोग: यात्रा के दौरान सबसे अहम बात यह होती है कि आप घूमने के साथ -साथ अपने चेहरे का ख्याल ज्यादा रख सकें, इसके लिए हमें यात्रा के दौरान अपने चेहरे को कभी भी साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए,अपने चेहरे को साफ करने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के फेस वाश का उपयोग करें,जो आपके चेहरे को मुलायम तथा आकर्षक बनाए रखने में बेहद मदद करेगा.
मॉश्चराइजर ले जाना ना भूले: यात्रा के दौरान हमें मॉस्चराइजर का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए क्योंकि बदलते मौसम के कारण हमारी स्किन ड्राई हो जाती है और त्वचा में लकीरें आने लगती है जिससे हमारी स्किन बहुत गंदी हो जाती है इसलिए हमे समय-समय पर मॉस्चराइजर का उपयोग करते रहना चाहिए जो हमारी त्वचा की नमी को बरकरार रखेगा और हमें फ्रेश रखने में काफी मदद करेगा .
यदि आपको “यात्रा के दौरान अपनी स्किन का रखे कुछ खास ख्याल, जानिए कुछ खास बातें” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें.