अपनी डेब्यू फिल्म की पहले पोस्टर में ईशान खटटर (शाहिद कपूर के भाई) और जान्हवी कपूर (श्रीदेवी की बेटी) काफी कमाल के दिख रहे हैं. जान्हवी अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बॉनी कपूर की बड़ी बेटी है, जबकि ईशान नीलिमा अजीम और राजीव खट्टर के बेटे हैं और अभिनेता शाहिद कपूर के आधे भाई हैं. ये फिल्म जुलाई 6 को रिलीज़ होगी, जो निर्माता करन जोहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनाई जा रही हैं, जिसका निर्देशन कर शशांक खेतान रहे हैं.
अगर ये कहा जाये कि जानवी कपूर अपनी माँ श्रीदेवी की परछाई लग रही हैं तो इसमें कोई गलत बात नहीं हैं. अब अभिनय में वो जानवी अपनी माँ श्री देवी की बराबरी कर पाती हैं या नहीं ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही मालूम होगा. और फिल्म किस हद तक दर्शको को लुभा पाती हैं और कितनी कमाई कर पाती हैं मगर पोस्टर देखकर तो यही लग रहा हैं कि फिल्म प्यार, मोहब्बत और रोमांच से भरपूर रहेगी.