फिर भी

31 मार्च 2018: इस आसान तरीके से घर बैठे कीजिए मोबाइल नंबर से आधार लिंक

पिछले साल से हमें कंपनियां रोज फोन कर रही है कि अपना मोबाइल नंबर से आधार लिंक करा लीजिए और ना जाने कितनी बार आप ही है सोच चुके हैं कि हां आज कल कर ही देंगे मगर ऐसा सोचते सोचते 31 मार्च 2018 कितने नजदीक आ गई आपको पता भी नहीं चलाmobile number ko aadhar se kaise link kareहो सकता है व्यस्तता और 1.5 GB डाटा के कारण आपको इन चीजों का एहसास ना हुआ हो मगर यह सच है कि 31 मार्च 2018 आपके निकट आ चुकी हैं और अभी तक आपने अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं करवाया है क्योंकि स्टोर जाने का आपके पास समय नहीं है.

समय कम और आपकी व्यस्तता के कारण हम आपको एक ऐसा तरीका जिसकी मदद से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल नंबर से आधार को लिंक करा सकते हैं.

इस प्रोसेस के लिए जल्द ही डायल कीजिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 14546

एक आधार लिंक कराने के लिए ऑप्शन चुने

इसके बाद आपको भारत या एनआरआई में से एक ऑप्शन चुनना पड़ेगा

अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा

आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपके फ़ोन पर एक ओटीपी आएगा

अपनी डिटेल एक्सेस करने की अनुमति दें

फिर आपको मोबाइल नंबर के आखिरी डिजिट बताने होंगे

फिर आप ओटीपी एंटर करें

बस इतना सा काम के बाद आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जयेगा

Exit mobile version