हर किसी की चाहत होती है उसकी त्वचा खूबसूरत लगे और इसके महिलाएं ना जाने क्या क्या करती है. लेकिन आजकल के इस बिजी लाइफस्टाइल में हर किसी के पास इतना समय नहीं है कि वो रोजाना ब्यूटी पार्लर जाकर अपनी खूबसूरती को बरकरार रख सकें. तो ऐसे में आज हम आपको भिंडी मास्क और भिंडी से तैयार किए गए ऐसे मॉइस्चराइजर के बारे में बता रहें. जिसे आप घर में प्रयोग करके अपनी त्वचा को खुबसूरत और चमकदार बना सकतें है.
1. जब भी हम बाहर निकलते है चाहे वो शॉपिंग करने के लिए हो या फिर ऐसे ही घुमने के लिए ही क्यों न हो, ज्यादा देर तक धूप में रहने से हमारी त्वचा पर बुरा असर पड़ता है, जो हमारी खूबसूरती को प्रभावित करती है. ज्यादातर धूप में घूमने की वजह से हमारी स्किन धीरे धीरे काली पड़ने लगती है. इसके आलावा स्किन पर रशेस, दाने, स्किन का ड्राई हो जाना और एजिंग जैसी कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आप इन सब चीजों से छुटकारा पा सकतें है. जी हाँ इससे निजात पाने के लिए भिंडी मास्कि से बेहतर आप्शन और कुछ है ही नहीं.
[ये भी पढ़ें : कैसे करें थायरॉइड को नियंत्रित इन 5 खाद्य के साथ]
2. भिंडी सिर्फ हमारे चेहरे और त्वचा के ही फायदेमंद नहीं बल्कि यह सब्जी के तौर भी हमारे लिए फायदेमंद है. भिंडी को काट कर जो जेली निकलती है वह हमारी स्किन पे हुए दाग धब्बों को हटाने में काफी मददगार साबित होती है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लामेटरी और रीहाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो चेहरे पर हुए मुंहासों, ड्राई स्किन के लिए, स्किन पर रैशेज और अन्यो स्किन इन्फेक्शन को ठीक करने में मदद करते है. जेली बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को काटकर साफ पानी में आधे घंटे रखें. इसके बाद उस लिक्विड को कॉटन की सहायता से चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपकी त्वचा चमक उठेगी.
[ये भी पढ़ें : बालों की हर समस्या के लिए रामबाण औषधि है- करी पत्ता]
3. भिंडी का मास्क बनाने के लिए पहले अपनी जरुरत के अनुसार भिंडी को लेकर उसे अच्छी तरह से पीसकर उसका पेस्ट बना लें. इसके बाद उस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के छोड़ दें. इसके बाद समय पूरे होने पर उसे अच्छी तरह ठन्डे पानी से धो लें. ऐसे आप कुछ दिनों तक करके देखे इससे आपको जरुर फायदा होगा. भिंडी बहुत अच्छा स्किन मॉइस्चराइजर भी माना जाता है और यह चेहरे की झुर्रियां हटाने का भी काम करता है.