नमस्कार! स्वागत है आपका Phirbhi.in के मंच पर, अगर आप अपने शहर/सिटी में रहकर Journalist/पत्रकार बनना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है Phirbhi.in आपका ये सपना सच करेगा, जरूर आप अपनी सिटी से Journalist/पत्रकार बन पाएंगे.
अपने शहर/गांव में रहकर पत्रकार बने:
अगर आप Journalist/पत्रकार बनना चाहते है और अपने घर से भी दूर नहीं जाना चाहते है तो Phirbhi.in आपको ये सुविधा दे रहा है आप अपने ही शहर और आस-पास की खबरें Phirbhi.in पर पोस्ट कर सकते है.
क्या है Phir Bhi News?
Phirbhi.in एक Hyper Local Hindi News Media House (अत्यंत स्थानीय हिंदी न्यूज़ मीडिया हाउस) है, Phirbhi.in का उद्देश्य है हर शहर से हर गांव तक नवीनतम खबरें व सबसे पहले पहुँचाना और ये विशेष कार्य आपकी सपोर्ट/सहयोग के बिना पूरा नहीं किया जा सकता.
Phirbhi.in पर पत्रकार/लेखक बनने के लिए शर्ते:
1: आपको खबरें हिंदी में लिखनी होगी.
2: आप किसी भी क्षेत्र की न्यूज़ लिख सकते है जो सच्ची और सत्यापित हो.
3: आपकी न्यूज़ में किसी का व्यक्तिगत प्रमोशन व अश्लीलता से सम्बंधित सामग्री नहीं होनी चाहिए.
4: आपकी न्यूज़ आर्टिकल में कम से कम 250 से 300 वर्ड्स होने चाहिए ज्यादा कितने भी हो सकते है.
5: आपकी लिखी पोस्ट कही से कॉपी नहीं होनी चाहिए आपकी खुद की लिखी होनी चाहिए.
पत्रकार बनने के बाद की शर्तें:
1: पहले 3 महीने आपको आजमाइश अवधि (Probation Period) पर रहना होगा.
2: आपको हर महीने कम से कम 40 न्यूज़ लिखनी होगी.
3: अगर आप Phirbhi.in के साथ झूठी/गलत न्यूज़ साझा करेंगे तो आपकी पत्रकारिता रद्द की जा सकती है.
अपने शहर/गांव में पत्रकार बने के लिए अभी अप्लाई करे: यहाँ क्लिक करके फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे
मिशन ज्वाइन करने एवं/अथवा ओपन इक्विटी डिटेल्स जानने के लिए ये वाला फॉर्म भरिये :
इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
किसी भी सहायता के लिए डायरेक्ट संपर्क करे –
ईमेल करे: info@phirbhi.in
phirbhistory@gmail.com
PhirBhi Network. All Rights Reserved.