हैप्पी मैरिड लाइफ में पत्नी की नजरों में सबसे बेस्ट पति बनने के तरीके

Happy Married Life

जब किसी लड़की की शादी होती है तो उसके मन कई सवाल होते है अपने घरवालों को लेकर, जी हाँ क्योंकि हर लड़की अपने घर में अपने मम्मी और पापा की लाड़ली बन कर रहती है. लेकिन शादी होने के उससे कई जिम्मेदारियां उसके सर पर आ जाती है. इस बीच उसके लिए सबसे जरुर होता है की उसका हमसफ़र उसकी हर बात में साथ और उसका हर किसी के सामने सम्मान करे. क्योंकि किसी भी लड़की को लड़के के घरवालों के बारें ज्यादा पता नहीं होता है, ऐसे में उसका पति उन चीजों के बारे में बताये जिसके उसके घरवाले पसंद करते हो. एक पति ही जिम्मेजदारियों को समझते हुए अपनी पत्नी की हर छोटी-छोटी ख्वाहिशों का ध्यान रख सकता है. ऐसे में जानते है कुछ ऐसे ही टिप्स जो आपकी हैप्पी मैरिड लाइफ में पत्नी की नजरों में सबसे बेस्ट बना सकता है.

• सबसे पहले शादी होने के बाद होने आपकी जी जिम्मेदारियां आपके परिवार के साथ साथ अपनी पत्नी को लेकर भी बढ़ जाती है. क्योंकि आप सिंगल थे कोई फ़र्क नहीं पड़ता था लेकिन अब आपके साथ आपकी पत्नी भी इस बात को अब आप कभी नजरंदाज़ नहीं कर सकतें है. इसलिए अब आप अपनी पत्नी के साथ हर चीज और बात में एडजस्ट करें क्योंकि अब आपको पूरी लाइफ उन्ही के साथ गुजारनी है.

• यह बात भी सच है की आप अपनी पत्नी को कुछ समय सी ही जानते है तो ऐसे में आपकी घर में सबके के लिए कुछ न कुछ बनती है और वो आपकी पसंद के मुताबिक नहीं है ऐसे में कभी भी अपनी पत्नी से नाराज ना हो उसका हर छोटी छोटी बात में साथ दें. ऐसे आप उनकी नजरों में इस तरह से चढ़ जाएँगे की ना चाहते हुए भी आपकी पत्नी आपसे कभी किसी बात को लेकर शिकायत नहीं कर पाएगी.

• अगर आप और आपकी पत्नी दोनों की वोर्किंग है तो ऐसे में आपको उनका हाथ बटाना चाहिए. इससे आपके बीच कभी भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी. जैसे आप सुबह सुबह कॉफ़ी या चाय बनाकर अपनी और अपनी पत्नी की सुबह को रंगीन बना सकतें है इसके आप सुबह सुबह किचन में ब्रेकफास्ट बनाने में मदद करके भी हाथ बटा सकतें है. इससे आप दोनों के बीच काम को लेकर कभी चिक चिक नहीं होगी और दोनों के बीच प्यार भी बना रहेगा.

• अब बात करें एक दुसरे को रिस्पेक्ट देने की तो इस बात को अपने मन में बिलकुल ना रखें की आपकी पत्नी ही हर जगह आपको रिस्पेक्ट दें. चाहे आप कुछ भी कहते रहे, यह सरासर गलत होगा. जितनी रिस्पेक्ट आपकी पत्नी आपको देती है. आपका भी यह फ़र्ज़ बनता है की आप भी उन्हें उतनी ही रिस्पेक्ट दें. दोनों के बीच रिस्पेक्ट आपकी आने वाली ज़िन्दगी के लिए बहुत मायने रखती है.

[ये भी पढ़े : महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों।।]

• अगर अपनी लाइफ में इतने बिजी हो चुके है की आप अपनी पत्नी की जरुरतों का ध्यान नहीं रख पा रहें तो यह आपके रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है. क्योकि इस बात का ध्यान आपको रखना चाहिए की जब आपकी पत्नी आपका हर जरुरत का ख्याल रख सकती है तो आप क्यों नहीं. इसलिए आज सी ही आपके अंदर यह बदलाव लेकर आये की आप भी अपनी पत्नी की जरुरतों का खास ख्याल रखेंगे.

• अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने से यह आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनता है. इसलिए जब लगे की आपके पास फ्री समय है तो तभी अपनी पत्नी के साथ बाहर घुमने या पिक्चर देखने जा सकतें है. इसके आप रात में अपनी पत्नी के डिनर डेट पर जा सकतें है. इससे आप दोनों के बीच प्यार और विश्वास बना रहेगा और आपकी पत्नी को आपसे कभी किसी बात की शिकायत नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.