फिर भी

कुरीतियों व रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ेंगे गुर्जर समाज (सीकर)

ग्राम पंचायत जुगलपुरा (सीकर) में हीरामल जी महाराज मंदिर के पास सामुदायिक भवन में रविवार को गुर्जर समाज की बैठक हुई जिसमें ग्राम पंचायत जुगलपुरा के गुर्जर समाज के विभिन्न गोत्र के समाज बंधु उपस्थित हुए बैठक में समाज में व्याप्त फैली हुई कुरीतियों में बुराइयों पर चर्चा की तथा इनके उन्मूलन के संबंध में विचार एवं सुझाव रखे गए ।

वक्ताओं ने कहा कि शतको पहले समाज में रूढ़िवादी सोच ने आज परंपरा का रूप ले लिया है ऐसे में समाज को आज कुरीतियों व रूढ़िवादी का निर्धारण करके इन से मुक्ति लेना समाज उत्थान में एक कदम होगा । सर्वसम्मति से गुर्जर समाज में मृत्युभोज बंद करने एवं मृत्यु भोज में शामिल नहीं होने शादी, विवाह, कुआं पूजन, बान- बिंदोरी, जन्मदिन आदि में DJ नहीं बजाने का संकल्प लिया । नाराराम, ओंकार, फूलाराम, छीतर, सरदार मल, मुकन्दा राम, सुवाराम, रामकुमार, विक्रम चनेजा, हरिराम और समाज के बुजुर्ग,  युवा उपस्थित हुए ।

रूढ़िवादी व समाज में फैली हुई व्याप्त कुरीतियों को तोड़ने पर व्यक्ति को आर्थिक फायदा अवश्य मिलेगा । वह अपनी आवश्यकता की पूर्ति आसानी से कर पाएगा क्योंकि व्यक्ति जितना कमाता है, उसको रूढ़िवादी परंपराओं में बंद कर खर्च कर देता है । और उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर से कमजोर होती चली जाती है ।

जिससे वह अपने परिवार का खर्चा नहीं चला पाता, अपनी संतान को उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाये नहीं दिला पाता एवं उनका भरण पोषण सही ढंग से नहीं कर पाता है । और वह परिवार कुपोषण का शिकार होता चला जाता है। धीरे-धीरे भुखमरी को प्राप्त करता है एवं इस प्रकार की रूढ़िवादी परंपरा में डूबने से अपने संपत्ति जमीन जायजाद को बेचने को भी मजबूर हो जाता है ।

[स्रोत- धर्मी चन्द]

Exit mobile version