18 सितंबर 2017 को गूगल ने भारत में एक UPI पर आधारित डिजिटल पेमेंट ऐप ‘तेज’ लॉन्च किया. इंटरनेट सर्च इंजन की विशालकाय कंपनी गूगल ने सोमवार को इस डिजिटल पेमेंट ऐप के माध्यम से भारत में तेजी से बढ़ते डिजिटल भुगतान उद्योग में प्रवेश करने के लिए कदम रख दिया है.
Payments made straight from your bank account, big or small. Presenting #GoogleTez, money made simple. https://t.co/yb71ezw9Ol pic.twitter.com/Ywy6xJf2qj
— Google Pay India (@GooglePayIndia) September 18, 2017
क्या हैं UPI
UPI एक ऐसी भुगतान प्रणाली है जो नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(NCPI) द्वारा शुरु की गई और यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है यह हमें दो बैंक खातों के बीच में मोबाइल प्लेटफार्म से तत्काल ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है यह अन्य प्रणालियों की तुलना में अधिक तेज है.
55 भारतीय बैंकों के ग्राहक कर सकते हैं इस्तेमाल
गूगल की डिजिटल पेमेंट ऐप ‘तेज़’ का इस्तेमाल 55 भारतीय बैंकों के ग्राहक कर सकते हैं आगे यह संख्या और भी बढ़ेगी फिलहाल अभी 55 बैंकों के ग्राहक ही इस्तेमाल कर सकेंगे. गूगल के कई अन्य प्रोडक्ट भी हम यूज करते हैं जैसे यूट्यूब, ट्रांसलेटर, जीमेल इत्यादि इन्हीं सर्विस में एक और सर्विस का नाम जुड़ गया है जिसका नाम है डिजिटल पेमेंट ऐप ‘तेज’
[ये भी पढ़ें: लीला मोबाइल ऐप क्या है, कैसे करेगा हिन्दी सीखने में आपकी मदद]
ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा है कि कोई बड़ी कंपनी UPI सिस्टम प्रणाली को अपना रही है या फिर ऑनलाइन बैलेंस ट्रांसफर के लिए कोई सर्विस प्रदान कर रही है. इनसे पहले WeChat, Hike जैसे मैसेंजर भी यूपीआई बेस्ट सर्विस प्रदान करते हैं अब देखना यह है कि क्या Google इस पेमेंट ऐप के माध्यम से भारत के बाजार पर पकड़ बना पाएगा या नहीं.