फिर भी

गहरी नींद लेने के आसान उपाय

Easy steps to take deep sleep

आजकल लोग पैसा कमाने में इतना बिजी हो चुके की उन्हें अपने स्वास्थ्य की बिलकुल भी चिंता नहीं है. दिन रात बस उसी के बारे में सोचते रहते है. जितना हो सकता है उतनी मेहनत भी करते है लेकिन इसी चिंता के कारण उनकी नींद भी पूरी नहीं हो पाती है. नींद की कमी से लोगों में अनिंद्रा जैसी परेशानी जन्म लेना शुरू कर देती है. अनिंद्रा की परेशानी खासकर शहरों में रहने वाले लोगों में ज्या दा देखने को मिल रही है. नींद न आने पर कई लोग नींद की गोली का सेवन भी करते है. आपको बता दें की नींद की गोलियों का सेवन आपके लिए किस हद तक हानिकारक साबित हो सकता है. इसका असर हमारी आँखों पर भी पड़ने लगता है आँखों के नीचे गड्डे पड़ने लगते है. नींद पूरी न होने मन चिड़चिड़ा होने लगता है. नीचे दिए गए इन टिप्स को आजमाकर आप गहरी नींद लें सकतें है .

कभी भी सोने से 3 घंटे पहले तक चाय, कॉफ़ी, सिगरेट और शराब का सेवन न करें यह आपके स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक है ही इसके साथ यह हमारी नींद पर भी बुरा असर डालता है.

Exit mobile version