फिर भी

डेविड वॉर्नर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जड़ा करियर का 21वां शतक, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाएं जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का शानदार 21वां शतक जमाया. इस पारी के दौरान उन्होंने कई और रिकॉर्ड कायम किए.Virat Kohli & David Warnerविराट कोहली को पीछे छोड़ा

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अपने करियर का 21वां शतक जमाया, जैसे ही उन्होंने अपने 100 रन पूरे किए उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक हैं.

टेस्ट करियर के 6000 रन पूरे किए

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मेलबर्न के मैदान में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन शानदार 103 रन की पारी खेली, उन्होंने 13 चौके और एक शानदार छक्का भी जमाया. इस पारी के दौरान डेविड वार्नर ने अपने टेस्ट करियर के 6000 रन पूरे किए ऐसा करने वाले वह 14वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने.

इस मामले में सिर्फ सुनील गावस्कर से पीछे

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 126 टेस्ट पारियों में अपना 21वां शतक जमाया वही एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज 21 शतक जमाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम हैं उन्होंने 21 शतक जमाने के लिए 97 पारियां खेली थी.

Exit mobile version