फिर भी

डेविड वॉर्नर 100वें वनडे में शतक बनाने वाले दुनिया के 8वें व ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बने

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बेंगलुरु में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए अपने 100वें वनडे में शतक जमाया ऐसा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए. अगर क्रिकेट की दुनिया की बात की जाए तो वह 100वें वनडे में शतक जमाने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए है.David Warner

अब तक इस सीरीज में डेविड वॉर्नर का बल्ला शांत था, पहले तीन मैचों में बहुत ज्यादा कुछ कर नहीं पाए थे. डेविड वॉर्नर ने अपने करियर के 100वें वनडे मैच को यादगार और ऐतिहासिक बना दिया. उन्होंने बेंगलुरु के मैदान में तूफानी शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए अपने 100वें वनडे मैच में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए जबकि दुनिया के 8वें बल्लेबाज बने.

अब से पहले कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपने 100वें मैच में शतक नहीं बना पाया था किन्तु बेंगलुरु के मैदान में डेविड वॉर्नर ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए अपने 100वें मैच में जैफ मार्श ने 81 रन बनाए थे.

अपने वनडे करियर के 100वें मैच में डेविड वॉर्नर से पहले गॉर्डन ग्रीनीज, क्रिस क्रेन्स, मोहम्मद यूसुफ, कुमार संगाकारा, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेसकोथिक, रामनरेश सरवन ने भी शतक लगाने का कारनामा किया था.

Exit mobile version